herzindagi
image

गर्मियों की सुबह होगी ताजगी से भरपूर, चमेली के तेल को इस तरह से बनाएं रूटीन का हिस्सा

गर्मियों की सुबह आप भी आलस से भरे होते हैं, कुछ भी करने का दिल नहीं चाहता है। मन एकदम खराब होता है, तो आप चमेली के तेल को इन तरीकों से रूटीन में शामिल करके अपनी दिनचर्या को खुशनुमा बना सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-23, 13:38 IST

गर्मियों की सुबह अक्सर उमस और चिपचिपी होती है। सुबह उठने के बाद ताजगी सी महसूस नहीं होती है। अगर आप भी गर्मियों के मौसम में ताजगी महसूस नहीं करते हैं, तो हम आपको एक खास तेल के बारे में बता रहे हैं,जिससे आपकी सुबह शांति और ताजगी से भरपूर बन सकती है। हम बात कर रहे हैं चमेली के तेल के बारे में। प्रकृति का खजाना कहे जाने वाले एसेंशियल ऑयल्स में वो शक्ति छिपी है, जो आपकी इंद्रियों को जगा कर एक नई ऊर्जा का संचार कर सकती है। हम आपको चमेली के तेल को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के आसान तरीके बता रहे हैं। Dr. Blossom Kochhar, Pioneer in Aromatherapy and Founder, Blossom Kochhar Group of Companies इस बारे में जानकारी दे रही हैं।

चमेली के तेल को कैसे बनाएं रूटीन का हिस्सा

JASMINE ESSENTIAL OIL FOR MORNING FRESHNESS

अगर आप दिन की शुरुआत खुशनुमा बनाना चाहते हैं, तो नहाने के पानी में चमेली के तेल की कुछ बूंदे डालें। जैसे ही इसकी भीनी-भीनी खुशबू उठेगी, आपका मन शांत और तरोताजा महसूस करेगा। इससे पूरे दिन के लिए आपका मूड एकदम पॉजिटिव हो जाएगा।

हफ्ते में एक बार बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल करें। इसके लिए थोड़ा  नमक, चीनी ग्लिसरीन लें। इसमें नींबू का रस मिलाएं और फिर 2 से 3 बूंदें चमेली के एसेंशियल ऑयल डालें। इस स्क्रब को लगाकर 5 से 8 मिनट तक मालिश करें इससे डेड स्किन निकल जाएंगे और रक्त संचार बढ़ जाएगा। इससे पॉजिटिविटी का संचार होता है।

आप अपने मॉइस्चराइजर में 2 से 3 बूंद चमेली और 1 बूंद पेचौली मिलाएं। यह मिनटों में आपकी त्वचा और मूड को तरोताजा कर देगा। यह आपकी त्वचा को एक जबरदस्त चमक देगा।

आप चमेली एसेंशियल ऑयल वाली मोमबत्ती जलाकर भी अपने आसपास खुशनुमा माहौल बनाकर मूड को हल्का कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-Sound Sleep: नींद आने में होती है मुश्किल? सोने से पहले पिएं यह चाय

HOW TO USE JASMINE OIL

कई बार जब हम सुबह उठते हैं, तो अजीब सी निराशा होती है। इन दिनों में आप चमेली एसेंशियल ऑयल को अपना साथी बनाएं। जब भी आप लो फील करें, हथेली पर एक बूंद तेल लें, इसे रब करे और गहराई से सूंघें। इससे भी ताजगी का एहसास होगा और आत्मविश्वास में बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें- क्या स्ट्रेस की वजह से पीरियड्स में ब्लीडिंग ज्यादा हो सकती है?

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।