Sanya Malhotra Film Mrs: साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में एक से बढ़कर फिल्म तैयार की जाती है। कई ये फिल्में कल्पनिक, कभी सच्ची घटना पर, तो वहीं कई बार समाज में महिलाओं को लेकर बनी मानसिकता को तोड़ने पर आधारित होती है। ऐसी कई फिल्में भी बनाई जा चुकी हैं, जो समाज की मानसिकता पर प्रहार करती है। हालही में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई, जिसकी कहानी सोसायटी के तय मापदंड को तोड़ने के इर्द-गिर्द दिखाई गई है। फिल्म मिसेज में मुख्य भूमिका में दंगल की मशहूर अदाकारा सान्या मल्होत्रा नजर आई हैं। यह फिल्म न केवल फेक फेमिनिज्म के बने बॉर्डर को तोड़ती है बल्कि राइट टू चूज होने का क्या है इसके बारे में बताती हैं। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, कि फिल्म मिसेज को आप कब और कहां देख सकते हैं।
कहां देख सकते हैं मिसेज?
View this post on Instagram
'दंगल' मशहूर एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'मिसेज' मलयालम कल्ट क्लासिक फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' की रीमेक है। आरती कदव की निर्देशित फिल्म मिसेज को आप जी-5 पर देख सकते हैं। इसके अलावा फ्री में आप इस फिल्म को moviezguru पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Sam Bahadur Review: शानदार किरदार और धमाकेदार डायलॉग बनाते हैं सैम बहादुर फिल्म को खास, पर यहां कमजोर पड़ गई मूवी
मिसेज में नजर आई ये सेलेब्स नजर
आरती कदव की निर्देशित फिल्म 'मिसेज' में मुख्य भूमिका में सान्या मल्होत्रा के अलावा निशांत दाहिया, कंवलजीत सिंह, अभिमन्यु दासानी और राधिका मदान नजर आए हैं। यह फिल्म साल 2021 में जियो बेबी द्वारा निर्देशित द ग्रेट इंडियन किचन पर आधारित है।
फिल्म की क्या है कहानी?
View this post on Instagram
फिल्म 'मिसेज' में रिचा एक टैलेंटेड डांसर होती है,जिसकी शादी दिवाकर नाम के एक डॉक्टर से होती है, जो पितृसत्तात्मक परिवार होता है। शादी के बाद उसे शादी की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अंततः वह अपने उत्पीड़न का प्रतिरोध करती है। सान्या मल्होत्रा, जिन्हें 'दंगल', 'पटाखा', 'पगलैट' और 'कथल: ए जैक फ्रूट मिस्ट्री' जैसी फिल्मों के लिए भी जाना जाता है।
इसे भी पढ़ें-संजू से लेकर बजरंगी भाईजान तक इन 12 बॉलीवुड फिल्मों ने पाकिस्तान में मचाया गदर, कर डाली करोड़ों की कमाई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Imdb, instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों