शोले से लेकर चाची 420 समेत ये 08 ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्में हैं, हॉलीवुड मूवीज की रीमेक

अगर आप बॉलीवुड के जबरिया फैन हैं। आपको लगता है कि बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्में ओरिजनल हैं, तो हम आपको बता देते हैं कि कई बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्में तक हॉलीवुड फिल्मों से प्रेरित होकर बनाई गई हैं। 
Bollywood remakes of Hollywood movies

हर साल बॉलीवुड में ढेर सारी फिल्में रिलीज होती हैं। कुछ फिल्में सुपरहिट साबित होती हैं, तो कुछ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाती हैं। हालांकि, इन दिनों बॉलीवुड में रीमेक फिल्में बनने का चलन शुरू हो गया है। आमिर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा से लेकर वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन तक, कई बॉलीवुड फिल्में हॉलीवुड और साउथ फिल्मों की रीमेक हैं। वहीं, सोशल मीडिया के जमाने में फिल्म की कहानी सुनकर ही नेटिजन्स बता देते हैं कि कौन-सी फिल्म का रीमेक है।

भले ही आजकल बॉलीवुड रीमेक सुपरहिट साबित होने में नाकाम हैं, लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब बॉलीवुड में हॉलीवुड फिल्मों का रीमेक बनता था और वे फिल्में ओरिजिनल फिल्मों से ज्यादा अच्छी होती थीं। इतना ही नहीं, बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट भी साबित होती थीं।

आज हम आपको 8 ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी कहानी हॉलीवुड फिल्मों से प्रेरित रही है।

शोले

बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्म शोले 1975 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को रमेश शिप्पी ने डायरेक्ट किया था और कहा जाता है कि वह जॉन स्टर्गेस द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द मैग्निफिकेंट सेवन’ से प्रेरित थे। यह फिल्म खुद जापानी फिल्म ‘सेवन समुराई’ से प्रेरित थी। हॉलीवुड फिल्म में एक गांव को डाकुओं से बचाने के लिए 7 लोगों को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से लाया जाता है। हालांकि, फिल्म शोले में रामगढ़ को डाकुओं से बचाने के लिए केवल जय-वीरू ही आते हैं।

जो जीता वही सिंकदर

आमिर खान स्टारर फिल्म जो जीता वही सिंकदर 1992 में रिलीज हुई थी। फिल्म के गाने आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रही थी। जो जीता वही सिंकदर में पूजा बेदी, कुलभूषण खरबंदा,मामिक और दीपक तिजोरी समेत कई दिग्गज कलाकार शामिल थे। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि यह फिल्म पीटर येट्स द्वारा निर्देशित हॉलीवुड फिल्म ‘ब्रेकिंग अवे’ से प्रेरित थी।

ब्लैक

साल 2005 में रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ब्लैक रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन जाने-माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने किया था। ब्लैक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। लेकिन फिल्म Arthur Penn द्वारा निर्देशित हॉलीवुड फिल्म ‘द मिरेकल वर्कर’ से प्रेरित थी। हॉलीवुड फिल्म की कहानी हेलेन केलर और उनके टीचर ऐनी सुलिवन के जीवन पर आधारित थी।

इसे भी पढ़ें - Best Bollywood Movies: मूवी देखना है पसंद तो जानें बॉलीवुड की 8 बेस्ट फिल्मों के बारे में

सत्ते पे सत्ता

satte pe satta

1982 में राज ए सिप्पी द्वारा निर्देशित फिल्म सत्ते पे सत्ता रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी समेत कई दिग्गज कलाकार शामिल थे। फिल्म में आर डी बर्मन का साउंड ट्रैक था और फिल्म ब्लॉकबस्टर थी। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि फिल्म 1954 में स्टेनली डोनन द्वारा डायरेक्टेड हॉलीवुड कॉमेडी फिल्म ‘सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स’ की अनौपचारिक रीमेक थी।

हम तुम

साल 2004 में रानी मुखर्जी और सैफ अली खान स्टारर फिल्म हम तुम रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था और ऑडियंस का दिल जीत लिया था। फिल्म के डायरेक्टर कुणाल कोहली ने 1989 में रॉब रेनर द्वारा निर्देशित हॉलीवुड फिल्म व्हेन हैरी मेट सैली से प्रेरणा लेकर इसका निर्देशन किया था।

बाजीगर

1993 में रिलीज हुई फिल्म बाजीगर को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और दिव्या भारती जैसे कलाकार थे। फिल्म को 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिले थे और फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। बाजीगर में शाहरुख खान के किरदार को आज भी याद किया जाता है। हालांकि, बाजीगर फिल्म जेम्स डियरडन द्वारा निर्देशित हॉलीवुड फिल्म ‘ए किस बिफोर डाइंग’ से प्रेरित थी।

सरकार

sarkar imdb

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा द्वारा डायरेक्टेड फिल्म सरकार 2005 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, केके मेनन, कैटरीना कैफ जैसे कलाकार शामिल थे। सरकार इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी, लेकिन यह फिल्म फ्रांसिस फोर्ड कोपोला द्वारा निर्देशित क्लासिक हॉलीवुड फिल्म द गॉडफादर से प्रेरित थी।

इसे भी पढ़ें - Free Hindi Movie Download Website: बिना टिकट और सब्सक्रिप्शन के पैसे खर्च किए देखनी हैं बॉलीवुड मूवीज, इन वेबसाइट्स से कर सकते हैं फ्री में डाउनलोड

चाची 420

1997 में रिलीज हुई फिल्म चाची 420 में कमल हासन ने चाची का किरदार निभाया था। फिल्म का हिस्सा अमरीश पुरी, ओम पुरी, परेश रावल, तब्बू जैसे कलाकार थे। फिल्म की कहानी एक ऐसे पिता की थी, जो अपनी बेटी से मिलने के लिए नानी का गेटअप ले लेता है। हालांकि, फिल्म रॉबिन विलियम्स स्टारर हॉलीवुड फिल्म ‘मिसेज डाउटफायर’ की रीमेक थी।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - IMDb


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP