Bigg Boss 18 को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ है। शो 6 अक्टूबर से ऑन एयर होने जा रहा है। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा, शो के लिए फाइनल हो गई हैं और इस सीजन के फर्स्ट कंफर्म कंटेस्टेंट के तौर पर उनका नाम सामने आ चुका है। इसके अलावा और किसी भी कंटेस्टेंट का नाम अभी तक ऑफिशियली सामने नहीं आया है। हालांकि, कई सेलेब्स के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच 90 के दशक की मशहूर अदाकारा उर्मिला मातोंडकर का नाम भी इस फेहरिस्त में जुड़ चुका है। चलिए, आपको बताते हैं पूरी खबर।
🚨 BREAKING! 90s Actress Urmila Matondkar is in talk for #BiggBoss18 😱 pic.twitter.com/18bXwH147Z
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) September 30, 2024
बिग बॉस 18 के लिए कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि, ऑफिशियली अभी तक सिर्फ निया शर्मा इस शो के लिए कंफर्म हुई हैं। बिग बॉस के एक फैन पेज ने अपडेट शेयर किया है, जिसमें जानकारी दी गई है कि मेकर्स ने उर्मिला मातोंडकर को बिग बॉस के लिए अप्रोच किया है। अभी तक इसे लेकर एक्ट्रेस की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। लेकिन, खबरों की मानें तो मेकर्स की तरफ से उन्हें शो का हिस्सा बनाने के लिए बातचीत चल रही है।
View this post on Instagram
पिछले कुछ दिनों से उर्मिला मातोंडकर अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। खबरों की मानें तो शादी के 8 साल बाद, उर्मिला अपने पति मोहसिन से तलाक लेने जा रही हैं। उन्होंने कोर्ट में तलाक को लेकर अर्जी दे दी है। हालांकि, इस बारे में भी उर्मिला की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। ऐसे में इस खबर पर मुहर नहीं लगाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Salman Khan के शो की पहली कंफर्म कंटेंस्टेंट बनीं टीवी की यह 'नागिन', रोहित शेट्टी ने किया खुलासा
View this post on Instagram
बिग बॉस 18 कलर्स पर 6 अक्टूबर से ऑन एयर होने जा रहा है। शो के कुछ प्रोमो आउट हो चुके हैं। यह सीजन पिछले बाकी सीजन से काफी अलग होगा और शो में इस बार टाइम का तांडव होने जा रहा है। शो में इस बार एआई का इस्तेमाल भी होगा और कई धमाकेदार ट्विस्ट दर्शकों को एंटरटेन करेंगे।
आप Bigg Boss 18 को लेकर कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।