कोविड के बाद दुनिया भर में काफी चीजें बदली है। इन सभी में सबसे ज्यादा अगर कोई चीज बदली है, तो वह है सिनेमा और उसे देखने का नजरिया। कोविड के बाद दुनिया तेजी से थियेटर और सिनेमा हॉल से ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ी। आज के समय में कंटेंट क्रिएटर और फिल्म मेकर अपनी फिल्में और कंटेंट ओटीटी के हिसाब से बना रहे हैं। ओटीटी के पहले फिल्म मेकर्स खुलकर अलग-अलग विषयों पर कंटेंट पेश करने में हिचकिचाते थे, लेकिन ओटीटी के आने के बाद मेकर्स किसी भी मुद्दे और विषय पर खुलकर कंटेंट क्रिएट कर रहे हैं।
यही कारण है कि अब ओटीटी में अलग-अलग विषय के कंटेंट आसानी से देख सकते हैं। ऐसे में ओटीटी के विस्तार के बाद मेकर्स ने कई हिट वीमेन सेंट्रिक कंटेंट भी दर्शकों के लिए पेश की, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया और वे सीरीज ओटीटी पर सुपरहिट भी साबित हुए। चलिए तो बिना देर किए आने वाली महिला दिवस के अवसर को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए ओटीटी पर मौजूद इन वेब सीरीज को जरूर देखें।
सास बहू और फ्लेमिंगो
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद इस वेब सीरीज में डिंपल कपाड़िया ऐसी सास का रोल प्ले कर रही हैं, जहां वो अपनी दो बहुओं और एक बेटी के साथ मिलकर ड्रग सिंडिकेट चलाती हैं। यह वेब सीरीज पूरी तरह से वुमेन सेंट्रिक है, जिसमें महिलाओं के किरदार को बहुत अच्छे से पेश किया गया है।
मसाबा मसाबा
बॉलीवुड एक्ट्रेसनीना गुप्ताकी बेटी की जिंदगी पर आधारित यह सीरीज एक बायोग्राफिकल ड्रामा है। इसमें आप मसाबा और उनकी मां के बीच के रिश्ते से लेकर उनकी करियर और रिलेशन तक, मसाबा की लाइफ स्टोरी को सीरीज में देख सकते हैं।
आर्या
सुष्मिता सेन की यह वेब सीरीज ओटीटी की सबसे हिट सीरीज में से एक है। इसके तीन सीजन आ चुके हैं, सीरीज में एक शादीशुदा और दो बच्चों की मां आर्या की कहानी है, जिसमें वह सामान्य स्त्री से एक डॉन बनने का सफर तय करती हैं।
इसे भी पढ़ें: Women's Day 2024: भारत की पहली मुस्लिम महिला टीचर फातिमा शेख, जिन्होंने महिलाओं को पढ़ाने के लिए उठाए थे बड़े कदम
फोर मोर शॉट्स
अमेजन प्राइम पर उपलब्ध इस सीरीज में हाई-फाई सोसायटी की महिलाओं की जिंदगी और लाइफ स्टाइल को दिखाया गया है। इस सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं और यह प्राइम वीडियो की हिट सीरीज में से एक है।
दहाड़
सोनाक्षी सिन्हा स्टारर इस सीरीज में महिला पुलिस के किरदार और जिम्मेदारी को दिखाया गया। सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा एक दबंग पुलिस वाली का रोल प्ले कर रही है।
इसे भी पढ़ें: Women's Day पर जरूर बनाएं ये इंस्टेंट रेसिपी
माई
साक्षी तंवर एक बेहतरीन कलाकार है, जिन्हें टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम का काफी लंबा एक्सपीरियंस रहा है। मां-बेटी की रिश्ते पर आधारित इस सीरीज में आप मां बेटी के साथ हुए अन्याय के बदला को दिखाया गया है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: IMDB, Hotstar
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों