Happy Birthday Sonakshi Sinha : ऑफिस पार्टी के लिए बेस्ट हैं सोनाक्षी सिन्हा के ये पॉवर लुक्स

स्टाइलिंग करने के लिए आपको अपनी बॉडी टाइप का खास ख्याल रखना चाहिए और उसी के हिसाब से ही अपने लिए चीजें खरीदनी चाहिए। इसके लिए आप एक्ट्रेस के स्टाइलिश लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं।

sonakshi sinha power looks in hindi

हम अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए क्या-कुछ नहीं करते हैं। लेटेस्ट फैशन की लगभग सभी चीजों को अपनी वार्डरोब में शामिल करते हैं। घर के फंक्शन से लेकर ऑफिस पार्टी तक में आजकल स्टाइल आइकॉन बनकर रहना हमें पसंद होता है। वहीं इसके लिए हम कई एक्ट्रेसेस के फैशन टेस्ट से भी इंस्पायर हो जाते हैं।

वैसे तो कोई भी एक्ट्रेस फैशन के मामले में किसी दूसरी से कम तो बिल्कुल भी नहीं है। बात अगर एक्ट्रेसेस की करें तो आजकल सोनाक्षी सिन्हा अपने कातिलाना लुक्स से फैंस का दिल जीत रही हैं। तो आइये देखते हैं इनके ये स्टाइलिश लुक्स और जानेंगे कैसे कर सकते हैं इसे ऑफिस की पार्टी में स्टाइल ताकि आपका लुक दिखे अप-टू-डेट।

क्लासी ब्लैक

sonakshi sinha wearing black

ब्लैक कलर देखने में अपनेआप ही काफी क्लासी लुक देने में मदद करता है। वहीं इस खूबसूरत आउटफिट को डिजाइनर ब्रांड Alter-X ने डिजाइन किया है। इस तरह का लेदर जैकेट लुक आपको लगभग 2000 रुपये तक में मार्केट में मिल जाएगा।

HZ Tip : लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप सिंपल बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। साथ ही मेकअप के लिए आप विंग-आईलाइनर के साथ लिप्स को न्यूड कलर का रखें।इसे भी पढ़ें :अपनी शर्ट ड्रेस को इन 4 तरीकों से करें स्टाइल

डेनिम लुक

sonakshi sinha wearing denim

डेनिम का चलन तो एवरग्रीन फैशन में रहता है। बता दें कि खूबसूरत आउटफिट को डिजाइनर ब्रांड Zara द्वारा डिजाइन किया गया है। वहीं पेंसिल स्कर्ट की लेंथ के लिए आप अपनी हाइट का खास ख्याल रखें। साथ ही क्रॉप स्टाइल डेनिम जैकेट के साथ लुक को कम्प्लीट करें। इस तरह का लुक आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए ओपन स्लीक हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इसके अलावा चाहे तो मेसी पोनीटेल हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं।इसे भी पढ़ें : डेनिम ऑन डेनिम को ऐसे करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी अप-टू-डेट

स्लिट कट ड्रेस

sonakshi sinha wearing shirt style dress

बोल्ड लुक को कैरी करना पसंद करती हैं तो इस तरह की शर्ट स्टाइल थाई-हाई स्लिट कट ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह की ड्रेस को आप साटन फैब्रिक की मदद से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। वहीं इस खूबसूरत ड्रेस को डिजाइनर ब्रांड Deme ने डिजाइन किया है।

HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए ओपन स्लीक हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही हाथों में ब्रेसलेट और स्टेटमेंट रिंग को कैरी कर सकती हैं।

अगर आपको सोनाक्षी सिन्हा के ये स्टाइलिश पॉवर लुक्स और इन्हें स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP