छोटे बालों के लिए परफेक्ट हैं ये 3 ओपन हेयर स्टाइल

बालों को वॉल्यूम देने और लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप नकली बालों से बने हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही हेयर एक्सेसरीज से हेयर स्टाइल को कम्प्लीट लुक दे सकती हैं।

stylish open hair style for mid length hair in hindi

स्टाइलिश दिखना तो हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन लेटेस्ट फैशन की सभी चीजें खरीदना पसंद करते हैं। वहीं लुक को स्टाइल करने के कई तरीके होते हैं, लेकिन लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको बालों को भी स्टाइलिश लुक देना जरूरी होता है।

कई बार हम और आप अपने लिए परफेक्ट हेयर स्टाइल चुनते समय कंफ्यूज हो जाते हैं। खासकर छोटे बालों वालों को इस तरह की चीजें ज्यादा देखने को मिलती हैं। अगर आप भी अपने छोटे या मिड लेंथ बालों के लिए हेयर स्टाइल नहीं ढूंढ पा रही हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे आसान हेयर स्टाइल जो आपके लुक को बना देंगे अप-टू-डेट।

हाफ बन हेयर स्टाइल

half bun hair style

देखने में इस तरह का हाफ बन हेयर स्टाइल काफी कूल लुक देने में मदद करता है। बता दें कि ऐसा हेयर स्टाइल आप खासकर वेस्टर्न वियर के साथ बना सकती हैं। खासकर निऑन कलर,ओवरसाइज लुक और कैशुअल लुक के साथ ऐसा हेयर स्टाइल आपके लुक को अपग्रेड करने में मदद करता है। (पतले बालों के लिए हेयर स्टाइल)

इसे भी पढ़ें :ब्राइडल लुक में चार चांद लगा देंगे ये हेयरस्टाइल, आप भी करें ट्राई

ओपन कर्ल्स हेयर स्टाइल

open curls hair style

लुक को बोल्ड और स्टाइलिश बनाने के लिए आजकल इस तरह के ओपन कर्ल्स को काफी पसंद किया जाता है। वहीं अगर आप बालों को वॉल्यूम देना चाहती हैं तो हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही इस तरह का हेयर स्टाइल आप गाउन से लेकर साड़ी तक के साथ चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :दोस्तों के साथ अचानक बाहर जाने का बना है प्लॉन, तो बनाएं यह क्विक हेयरस्टाइल

क्राउन ब्रेड हेयर स्टाइल

crown braid hair style

आजकल इस तरह की क्राउन स्टाइल ब्रेड हेयर स्टाइल काफी पसंद की जा रही है। बता दें कि ऐसा हेयर स्टाइल आप गाउन से लेकर लहंगे तक के साथ बना सकती हैं। वहीं अगर आप चाहे तो बालों के टेक्सचर और समय के हिसाब से 2 से ज्यादा भी ब्रेड बना सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो नार्मल की जगह फिशटेल ब्रेड भी बना सकती हैं।(ब्रेड हेयरस्टाइल कैसे बनाएं)

अगर आपको छोटे बालों के लिए आसान हेयर स्टाइल पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP