डेनिम ऑन डेनिम को ऐसे करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी अप-टू-डेट

किसी भी तरह के लुक को आकर्षक बनाने के साथ-साथ हमें कम्फ़र्टेबल भी महसूस करना जरूरी होता है ताकि आप उन कपड़ों को लम्बे समय तक पहन पाए। स्टाइलिंग करने के लिए आप अपनी बॉडी शेप का खास ख्याल रखें।

tips to style denim on denim in hindi

डेनिम का चलन एवरग्रीन चलन में रहता है। वहीं आजकल इसे डेनिम ऑन डेनिम लुक में काफी पसंद किया जा रहा है। कई सेलिब्रिटीज की इन लुक्स को काफी अच्छी तरह से स्टाइल करते नजर आ रहे हैं। वहीं सेलिब्रिटीज के इन लुक्स को देख हम भी काफी प्रभावित हो रहे हैं और इन्हें रीक्रिएट कर रहे हैं।

बता दें कि डेनिम लुक देखने में काफी नजर आता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले डेनिम ऑन डेनिम के कुछ स्टाइलिश लुक्स जिसे पहन आप दिखेंगी बेहद आकर्षक। साथ ही ये लुक्स इतने आरामदायक रहेंगे कि आप इन्हें कई घंटों तक आसानी से पहन भी पाएंगी।

नॉट स्टाइल में

अगर आप इजी-ब्रीजी कूल लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह से शॉर्ट्स के साथ प्लेन टी-शर्ट पहन कर उपर जैकेट को पहन सकती हैं। वहीं जैकेट को कूल लुक देने के लिए आप नॉट बना सकती हैं। इस तरह का लुक देखने में काफी कूल नजर आएगा। साथ ही आपको गर्मी भी नहीं लगेगी।

HZ Tip : वहीं इस तरह के लुक के साथ आप स्नीकर शूज को स्टाइल कर सकती हैं और बालों के लिए ओपने वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :गर्मियों के लिए परफेक्ट रहेंगे डेनिम ऑन डेनिम के ये कूल लुक्स

पेंसिल स्कर्ट के साथ

pencil skirt

इस तरह का लुक देखने में काफी पावरफुल नजर आ रहा है। पेंसिल स्कर्ट की लेंथ के लिए आप अपनी हाइट का खास ख्याल रखें। साथ ही क्रॉप स्टाइल डेनिम जैकेट के साथ लुक को कम्प्लीट करें। इस तरह का लुक आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि खूबसूरत आउटफिट को डिजाइनर ब्रांड Zara द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip : वहीं इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए सिंपल पोनी टेल हेयर स्टाइल बना सकती हैं। साथ ही आगे की ओर फ्लिक्स छोड़ सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :अपनी शर्ट ड्रेस को इन 4 तरीकों से करें स्टाइल

मोनोक्रोम लुक

momchrome denim look

आजकल मोनोक्रोम लुक काफी चलन में है। वहीं अगर आप भी डेनिम पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह से डेनिम क्रॉप टॉप के साथ डेनिम फैब्रिक से बनी ही बैगी जीन्स को स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक को डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक ने डिजाइन किया है। इसमें आपको और भी कलर आप्शन आसानी से मिल जाएंगे।

HZ Tip : लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप गले में मल्टी-लेयर वाली चैन को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप मल्टी-लेयर वाली फ्रंट ब्रेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

अगर आपको डेनिम ऑन डेनिम लुक्स को स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP