Special Ops Season 2 OTT Release Date: मच अवेडेट वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' का दूसरा सीजन जल्दी ही ओटीटी पर दस्तक देने वाला है। 'स्पेशल ऑप्स' सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। भारत की सबसे हिट मानी जाने वाली केके मेनन और करण टैकर की डायरेक्टेड हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' को लेकर फैंस के बीच काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है। मार्च 2020 में इसका पहला सीजन स्ट्रीम हुआ था। पहला सीजन दर्शकों के दिलों पर छा गया था, जिसके बाद से फैंस लंबे समय से इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे। अब इंतजार खत्म हो चुका है। स्पेशल ऑप्स सीजन 2 का धांसू ट्रेलर आपके रोंगटे खड़े कर देगा। इसकी रिलीज डेट से लेकर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म तक की अनाउंसमेंट हो चुकी है। आइए जानें, स्पेशल ऑप्स सीजन 2 कब और कहां रिलीज होगा?
यह भी देखें- इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देंगी ये टॉप 5 फिल्में और सीरीज, मनोरंजन का मिलेगा डबल डोज
फ्राइडे स्टोरीटेलर्स के डायरेक्शन में बनी स्पाई-थ्रिलर सीरीज स्पेशल ऑप्स का सीजन 2 जियो हॉटस्टार पर 11 जुलाई 2025 से स्ट्रीम होने वाला है। इसके सभी एपिसोड्स प्रीमियर के दिन से ही उपलब्ध होंगे। सीरीज का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिससे दर्शकों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। इसका सीजन 2 पूरी तरह से साइबर वॉर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आसपास ही घूमता नजर आएगा। सीरीज एकदम ट्रेंडिंग मुद्दे पर हिट करते हुए, तैयार की गई है।
स्पेशल ऑप्स सीजन 2 में ताहिर राज विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं। उनकी डायलॉग डिलीवरी इस सीजन को और भी खतरनाक बनाने वाली है। ट्रेलर में ताहिर बहुत ही स्टाइलिश और खतरनाक नजर आ रहे हैं। उनका ये अंदाज दर्शकों के दिलों में घर करन वाला है। इसके ट्रेलर की शुरुआत में AI टेक्नोलॉजी के नफा नुकसान दिखाए गए हैं। तभी एक साइंटिस्ट किडनैप हो जाता है। ट्रेलर में आगे भारत के यूपीआई डेटा का भी जिक्र आता है, जिसे दूसरे देश में बैठा एक शख्स मैन चुराना चाहता है। हिम्मत सिंह साइंटिस्ट को बचाने और देश के डेटा को लीक होने से बचाने के मिशन पर हैं। कहानी बहुत ही दमदार और अट्रैक्टिव लग रही है।
स्पेशल ऑप्स 2 में केके मेनन हिम्मत सिंह की भूमिका में फिर से तहलका मचाएंगे। इसके अलावा, सीरीज में विनय पाठक, ताहिर राज भसीन, परमीत सेठी, कली प्रसाद मुखर्जी, मुजम्मिल इब्राहिम, दिलीप ताहिल और प्रकाश राज भी शामिल हैं।
यह भी देखें- थिएटर में पहली बार मिले थे केके मेनन और निवेदिता भट्टाचार्य, सालों तक छुपाई थी अपनी शादी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।