सर्दी के मौसम में अक्सर लोगों को बाहर घूमने जाने में आलस आता है और वह घर पर ही क्वालिटी टाइम बिताना पसंद करते हैं। घर पर क्वालिटी टाइम बिताने के लिए फिल्में और वेब सीरीज देखना बेहतर ऑप्शन हो सकता है। अगर आप भी वीकेंड पर देखने के लिए सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्में खोज रही हैं, तो यहां ऐसी 6 मूवीज के नाम बताए जा रहे हैं, जिन्हें नेटफ्लिक्स पर जमकर पॉजिटिव रिस्पांस मिला है।
नेटफ्लिक्स पर पॉजिटिव रिस्पांस पाने वाली सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्मों की लिस्ट में दुलकर सलमान की फिल्म लकी बसखर से लेकर सिकंदर का मुकद्दर शामिल हैं। इन फिल्मों को देख आपका वीकेंड बन जाएगा।
साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान की फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज हो गई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आने के बाद से यह फिल्म लगातार ट्रेंडिंग में बनी हुई है। लकी बसखर फिल्म की कहानी एक मिडिल क्लास बैंकर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी नौकरी में परेशान होता है। बैंकर को लगता है कि उसकी मेहनत के मुकाबले बहुत कम सैलरी मिलती है और प्रमोशन भी नहीं मिलता है।
ऐसे में परेशान होकर बैंकर ऐसा कदम उठाता है, जो उसकी पूरी जिंदगी को बदलकर रख देता है। लकी बसखर फिल्म की कहानी कुछ-कुछ स्कैम 1992 से मिलती-जुलती है।
इसे भी पढ़ें: दिमाग हिला देंगी, नेटफ्लिक्स पर मौजूद सच्ची घटनाओं पर आधारित ये फिल्में और सीरीज
जिम्मी शेरगिल, तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी स्टारर सिकंदर का मुकद्दर फिल्म खूब सारे सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हुई है। इस फिल्म की कहानी 60 करोड़ के लाल हीरों की चोरी के इर्द-गिर्द घूमती है। सिकंदर का मुकद्दर फिल्म में जिम्मी शेरगिल ने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है। वहीं तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी पर चोरी का शक होता है। फिल्म की कहानी आखिरी में किस तरह से टर्न लेती है, यह देखने लायक है।
साल 2024 में रिलीज हुई साउथ इंडियन फिल्म बघीरा भी सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे सुपरहीरो पर बेस्ड है, जो मासूमों की रक्षा करता है। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही इस फिल्म को ऑडियंस का जमकर पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है।
इस हॉलीवुड फिल्म को भी नेटफ्लिक्स पर खूब देखा जा रहा है। स्नाइपर ग्रिट की कहानी में सस्पेंस, थ्रिलर और एक्शन का तड़का देखने को मिलता है। फिल्म में एक इंटरनेशनल आतंकवादी ग्रुप ग्लोबल पॉलिटिक्स की स्टैबिलिटी को खतरे में डालने की कोशिश करता है और एक एजेंट को अरेस्ट कर लेता है। तब इस आतंकवादी ग्रुप से निपटने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया जाता है, जिसका नाम G.R.I.T रखा जाता है।
इसे भी पढ़ें: रोमांस, ड्रामा और सस्पेंस का गजब मिक्सचर हैं ये 6 पाकिस्तानी फिल्में, OTT पर सकती हैं देख
जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म देवरा पार्ट 1 भी नेटफ्लिक्स पर खूब देखी जा रही है। अगर आपने यह फिल्म अभी तक नहीं देखी है, तो वीकेंड के लिए परफेक्ट वॉच हो सकती है। देवरा पार्ट 1 की कहानी एक शक्तिशाली समुद्री योद्धा के बारे में बताती है, जो अपने गांव के गलत कामों के खिलाफ हिंसक कदम उठाता है। लेकिन, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब समुद्री योद्धा का बेटा भी सालों के बाद अपने पिता के रास्ते पर चलने लगता है।
अगर आप एनिमेटेड फिल्म देखना पसंद करते हैं, तो यह परफेक्ट वीकेंड एंटरटेनर हो सकती है। स्पेल बाउंड फिल्म की कहानी एक एलिअन पर बेस्ड है, जो अपनी शक्ति का इस्तेमाल अपने परिवार की सेफ्टी के लिए करती है। लेकिन, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एलिअन का एक स्पेल यानी जादू उसके पैरेंट्स को बड़े राक्षस में बदल देता है। अपने पैरेंट्स को बचाने के लिए वह नन्हीं प्रिंसेस एलियन को जंगल में जाना होता है। स्पेल बाउंड की खूबसूरत और दिल को सुकून पहुंचाने वाली कहानी पूरे परिवार के साथ देखी जा सकती है।
नेटफ्लिक्स पर किन-किन फिल्मों को देखा जा सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDB
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।