herzindagi
sad love stories on ott

सनम तेरी कसम से लेकर दिल बेचारा तक, इन फिल्मों की हैप्पी नहीं है एंडिंग...दिल चीर कर रख देती है कहानी

बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जो कभी हंसाती और कभी रुलाती हैं। लेकिन, आज हम यहां 7 ऐसी फिल्मों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें देखने पर आखें नम हो जाती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-24, 20:06 IST

रोमांटिक और ड्रामा फिल्में देखने का किसे शौक नहीं होता है। रोमांटिक फिल्में एंटरटेनमेंट करने के साथ-साथ प्यार के गुर भी सिखाती हैं। लेकिन, यहां आज हम उन रोमांटिक फिल्मों के बारे में बात नहीं करने जा रहे हैं, जिनमें आखिरी में हीरो-हीरोइन मिल जाते हैं और सब ठीक हो जाता है। जी हां, हम यहां आपके लिए उन बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी एंडिंग सैड और ट्रैजिक रही है।

इन फिल्मों की कहानी कर देती है आंखें नम

लैला मजनू 

Bollywood sad movies on ott

दिल चीरकर रख देने वाली फिल्मों की बात की जाए और इम्तियाज अली की लैला मजून का जिक्र ना आए, ऐसा हो नहीं सकता है। लैला मजनू की कहानी रोमांस, ड्रामा और इमोशन्स से भरपूर है। लेकिन, फिल्म की एंडिंग आपकी आंखें जरूर नम कर देगी। लैला मजनू फिल्म में अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी ने लीड रोल निभाया है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखा जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: रोमांटिक से लेकर थ्रिलर तक, इन फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं शोभिता धुलिपाला

सनम तेरी कसम

सनम तेरी कसम की एंडिंग भी हैप्पी नहीं, बल्कि आंखें नम कर देने वाली है। सनम तेरी कसम फिल्म की कहानी सुरू नाम की एक सीधी-सादी लड़की की है, जिसकी शादी नहीं हो रही होती। लेकिन, इंदर नाम के लड़के से मिलने के बाद सुरू की जिंदगी बदल जाती है। इतना ही नहीं, सुरू के पिता भी एक गलतफहमी की वजह से अपनी बेटी से मुंह मोड़ लेते हैं। फिल्म में ट्विस्ट तब आता है, जब पता लगता है कि सुरू को ब्रेन ट्यूमर है। सनम तेरी कसम फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।

हमारी अधूरी कहानी

इमरान हाशमी और विद्या बालन स्टारर इस फिल्म की कहानी भी आपकी आंखों में आंसू ले आएगी। 'हमारी अधूरी कहानी' फिल्म में विद्या बालन ने वसुधा नाम की एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है, जिसका पति पांच साल से गायब है। पति की गैरमौजूदगी में वसुधा की जिंदगी में आरव नाम का शख्स आता है, जिससे उसे प्यार हो जाता है। वसुधा और आरव, जब मिलने ही वाले होते हैं तब, हरी यानी वसुधा का पति लौट आता है। प्यार की यह अधूरी कहानी वाली फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

शेरशाह

शेरशाह फिल्म की कहानी इंडियन आर्मी ऑफिसर विक्रम बत्रा की लाइफ पर बेस्ड है। फिल्म में विक्रम बत्रा के कॉलेज के दिनों और लव लाइफ को भी दिखाया गया है। शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने लीड रोल निभाया है। इमोशन्स और रियल लाइफ पर बनी इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। 

रॉकस्टार 

Laila majnu on which ott

इस फिल्म में रणबीर कपूर, नरगिस फाकरी, अदिति राव हैदरी समेत कई स्टार नजर आए थे। रॉकस्टार फिल्म की कहानी, जनार्धन नाम के ऐसे कॉलेज स्टूडेंट पर बेस्ड है, जो म्यूजिशियन बनना चाहता है। लेकिन, उसे इंस्पिरेशन नहीं मिल रही होती है। फिर जनार्धन का ऐसा दिल टूटता है कि वह बड़ा सिंगर बन जाता है, पर यही उसे बर्बाद भी कर देता है। रॉकस्टार फिल्म को जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: 'उड़ान' से 'धोबी घाट' तक, OTT पर मौजूद ये 7 अंडररेटेड फिल्मों को देख हिल जाएगा दिमाग

दिल बेचारा

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा ने भी लोगों की आंखें नम कर दी थी। यह इंग्लिश नॉवल फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स पर बेस्ड है। दिल बेचारा फिल्म की कहानी कैंसर से जूझ रहे दो लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है। वो दोनों थेरेपी सेशन के दौरान मिलते हैं और प्यार में पड़ जाते हैं। इस फिल्म की एंडिंग आपको इमोशनल कर देगी। सुशांत सिंह राजपूत की इस फिल्म को आप हॉटस्टार पर देख सकती हैं।

आशिकी 2

आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म आशिकी 2 की कहानी रोमांटिक होने के साथ-साथ रुला देने वाली है। इस फिल्म में आदित्य ने राहुल नाम के एक मशहूर सिंगर का किरदार निभाया है, जिसे आरोही नाम की लड़की से प्यार हो जाता है। राहुल और आरोही की जिंदगी किस तरह से बदलती है, यह देखने लायक है। आशिकी 2 फिल्म को यू-ट्यूब पर देखा जा सकता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: IMDB

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।