herzindagi
rani mukerjee blockbuster movies

Rani Mukherjee Birthday: ओटीटी पर देखें रानी मुखर्जी की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म

Rani Mukherjee Films: अगर आप बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सर्च कर रहे हैं तो इन फिल्मों को देखना न भूलें।
Editorial
Updated:- 2024-03-20, 16:27 IST

रानी मुखर्जी बॉलीवुड जगत की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं। रानी मुखर्जी न सिर्फ 90 के दशक की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का परचम लहराया बल्कि वर्तमान में भी वह अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। रानी मुखर्जी एक से बढ़कर एक फिल्म कलाकारों के साथ काम किया। यहां तक कि उन्होंने तीनों खान सलमान, शाहरुख और आमिर खान के साथ भी काम किया है।  रानी मुखर्जी को बॉलीवुड की खंडाला गर्ल के नाम से भी जाना जाता है।

केवल 16 साल की उम्र से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। अगर आप रानी मुखर्जी के फैंस हैं और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस अभिनेत्री की फिल्में सर्च कर रही हैं तो इन फिल्मों को जरूर देखें।

बियेर फूल (Biyer Phool)

रानी मुखर्जी ने अपने करियर में बेहतरीन फिल्में दी हैं। रानी मुखर्जी ने अपने करियर की शुरुआत में 'बियेर फूल' से की थी। आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी ने किया था। यह एक बंगाली फिल्म थी। रानी मुखर्जी ने इस फिल्म में सहायक अभिनेत्री के तौर पर काम किया था। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-साल 2010 के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्म बनी शैतान, जानें इससे जुड़ी 5 खास बातें

कुछ-कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai)

rani mukerji blockbuster movies on ott

साल 1998 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में रानी मुखर्जी, शाहरुख खान और  काजोल ने काम किया था। इस फिल्म को लोगों का प्यार मिला था। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं।

चोरी चोरी चुपके चुपके (Chori Chori Chupke Chupke)

'चोरी चोरी चुपके चुपके' एक रोमांटिक मूवी है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी के अलावा प्रीती जिंटा और सलमान खान ने अहम भूमिक निभाई है। इस फिल्म को अब्बास मस्तान ने निर्देशित किया था। चोरी चोरी चुपके चुपके फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकती हैं।

साथिया (Sathiya)

rani mukerji films

साल 2002 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'साथिया' में रानी मुखर्जी मेन लीड में नजर आई है। इस फिल्म का निर्देशन साद अली ने किया है। फिल्म में आदित्य का किरदार विवेक ओबरॉय और पत्नी सुहानी का किरदार रानी मुखर्जी ने निभाया है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं।

युवा (Yuva) 

rani mukerji

अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म 'युवा' साल 2004 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। यह एक पॉलिटिकल ड्रामा बेस्ड स्टोरी है। इस फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है। युवा फिल्म में अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, विवेक ओबराय, सोनू सूद, ओमपुरी, रानी मुखर्जी, करीना कपूर और ईशा देओल जैसे कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-'प्रेमिका ने प्यार से' सोशल मीडिया पर GEN-Z का फेवरेट बन चुका यह गाना असल में है बहुत पुराना

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- IMBD

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।