कामकाजी हफ्ते की थकान मिटाने और रिफ्रेश होने के लिए विकेंड यानी शनिवार और रविवार का समय मिलता है। इस दौरान हम आराम के साथ ही कुछ वेब सीरीज भी देखना पसंद करते हैं। इस साल 2024 ने हमें कई बेहतरीन और फेमस हिंदी वेब सीरीज रिलीज हुई है। अगर आप भी इस वीकेंड पर कुछ नया और रोमांचक देखना चाहते हैं, तो इन वेब सीरीज को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।
मिर्जापुर सीजन 3
मिर्जापुर सीजन 3 रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है। इस वेब सीरीज को आप चाहे तो विकेंड पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ देख सकते हैं। पहले के दो सीजन से यह सीजन काफी अलग है। यह सीजन और भी अधिक रहस्य बदला और राजनीति से भरा हुआ है। यह शो प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
आर्या सीजन 3
सुष्मिता सेन की 'आर्या' का तीसरा सीजन इस साल के शुरुआत में ही रिलीज हुआ था। इस सीजन को दर्शकों ने बाकी के दोनों ही सीजन की तरह काफी ज्यादा पसंद किया है। आर्या की कहानी में इस बार और भी ज्यादा एक्शन, ड्रामा और इमोशन हैं। आप आर्या सीजन 3 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है।
कोटा फैक्ट्री सीजन 3
कोटा फैक्ट्री का पहला सीजन 2020 में रिलीज किया गया था। दर्शकों ने इस सीजन को इतना पसंद किया कि मेकर्स ने बैक- टू बैक इस सीरीज के तीन सीजन को रिलीज कर दिया है। पहले सीजन की तरह ही दर्शकों ने कोटा फैक्ट्री सीजन 3 को भी काफी ज्यादा पसंद किया है। इस सीरीज में जितेन्द्र कुमार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। कोटा फैक्ट्री सीजन 3 को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें-इस बार फुलेरा गांव में हो रही है दबंगई, ये हैं पंचायत सीजन 3 के हाइलाइट्स
पंचायत सीजन 3
'पंचायत 3' को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर बिना सब्सक्रिप्शन के भी इंजॉय कर सकते हैं। इस सीजन के पहले दोनों ही पार्ट को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। पहले के कुछ किरदार इस सीजन में नजर नहीं आए लोगों ने उन किरदारों को भी इस सीजन में काफी ज्यादा पसंद किया है।
यह भी पढ़ें-जानिए इस सीजन में किसने मचाया भौकाल, पढ़ें सोशल मीडिया रिव्यू
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit-instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों