वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है। पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर मिर्जापुर एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए रिलीज हो चुका है। इस सीजन का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे थे। ऐसे में मिर्जापुर 3 रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस इस सीजन को लेकर जमकर तारिफ कर रहे हैं।
कैसे लगी लोगों को मिर्जापुर 3
#Mirzapur3#Mirzapur is not much intresting without Munna bhaiya 💔
— Manish singh (@Imanishsingh25) July 5, 2024
No True fan of Munna bhaiya will pass without liking this 👇 #MirzapurOnPrime#MirzapurS3#PankajTripathi#AliFazalpic.twitter.com/fcsBUDzson
बेटा तो बाबूजी का ही है
— इंदु (@Congress_Indira) July 5, 2024
Mirzapur Season 3 गजब भौकाल है रे बाबा
कंट्रोल, पॉवर, इज्जत 🔥
#MirzapurOnPrime#MirzapurS3#Mirzapur3pic.twitter.com/tWtjsfCEv0
Unreal downfall : #Mirzapur3pic.twitter.com/mgwYwpqA7e
— UmdarTamker (@UmdarTamker) July 5, 2024
सोशल मीडिया पर नेटिजन्स मिर्जापुर 3 की जमकर तारीफ कर रहे है। लोगों ने इस सीजन में सबसे ज्यादा मुन्ना भाई को याद किया है। लोगों का कहना है कि मुन्ना भाई के बिना सीजन थोड़ा अधूरा लग रहा है। वही एक और यूजर ने लिखा है कि मिर्जापुर सीजन 3 की शुरुआत एक खास दृश्य से शुरू होती है। जहां मुन्ना त्रिपाठी की लाश आग की लपटों में दिखाई देती है। अभी तक इस वेब सीरीज को मिलता- जुलता रिएक्शन मिल रहा है। किसी को यह सीरीज पसंद आई तो किसी ने इसे फिका कहा।
मिर्जापुर 3 की ये है कहानी
मिर्जापुर 3अपने 10 एपिसोड के साथ रिलीज हो चुका है। 45 मिनट का हर एपिसोड काफी खास है। एपिसोड में दिखाया गया है कि मुन्ना भैया के मरने के बाद गुड्डू पंडित उनकी जगह राज करते नजर आ रहे है। इतना ही नहीं, कालीन भैया की पत्नी बीना त्रिपाठी उनका पूरा समर्थन करते दिख रही है। पहले से अधिक पावरफुल कंटेंट के साथ इस कहानी को आगे बढ़ाया गया है।
इसे भी पढ़ें-Mirzapur Season 3 में नजर आएंगे Panchayat के सचिव जी, जानें क्या होगा रोल?
कमजोर किरदार का मिला टैग
पंकज त्रिपाठी इस सीरीज के जान है लेकिन उनके किरदार को इस सीजन में कमजोर दिखाया गया है। ट्रेलर देखने के बाद लग रहा था कि इस बार शो में मुन्ना भैया और कालीन भैया के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिलने वाला है। हालांकि इस सीजन में ऐसा कुछ नहीं था। इस सीजन में ना तो खास डायलोग थे बल्कि पंचलाइन भी कुछ खास लोगों को पसंद नही आया। ऐसे में हम इस सीजन को 10 में से 7 अंक देना चाहेगे।
इसे भी पढ़ें-Best Web Series : OTT प्लेटफार्म पर देखें ये वेब सीरीज, स्कूल-कॉलेज के दिन आ जाएंगे याद
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit-Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों