herzindagi
Bollywood movies

Mrs से पहले सान्या मल्होत्रा की इन फिल्मों को मिल चुकी है टॉप रेटिंग, तीसरी ने की थी ताबड़तोड़ कमाई

Sanya Malhotra Top Movies: सान्या मल्होत्रा बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म 'मिसेज' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। आज हम आपको अभिनेत्री की टॉप रेटिंग फिल्मों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। इन्हें आपको एक बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जरूर देखना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2025-03-05, 14:12 IST

सान्या मल्होत्रा ने आज अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अपनी अच्छी जगह बना ली है। साल 2016 में आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल से अपना डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस आज कई हिट फिल्में दे चुकी हैं। सान्या फिल्मों में अपने हर रोल में एकदम फिट बैठती हैं। उनकी एक्टिंग के लाखों दीवाने हैं। एक्ट्रेस कई बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं।

इन दिनों भी अभिनेत्री हाल में रिलीज हुई अपनी फिल्म मिसेज (Mrs.) को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। उनकी यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है। इस मूवी को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आज हम आपको सान्या मल्होत्रा की आईएमडीबी पर टॉप रेटिंग फिल्मों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। इनको आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आसानी से देख सकती हैं। इन फिल्मों को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया है।

पटाखा (Pataakha)

patakhaa

साल 2018 में रिलीज हुई बॉलीवुड ड्रामा फिल्म 'पटाखा' (Pataakha) भी सान्या मल्होत्रा की टॉप आईएमडीबी रेटिंग फिल्म है। फिल्म में दो झगड़ालू बहनों की कहानी दिखाई गई है। इस मूवी में सान्या मल्होत्रा के अलावा राधिका मदान, विजय राज और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार नजर आए थे। हालांकि, फिल्म को  बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन सान्या की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। यह फिल्म भी अमेजॉन प्राइम पर मौजूद है। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 7.2 की रेटिंग मिली है।

बधाई हो (Badhaai Ho)

badahi ho

आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। रिनी शर्मा के रोल में नजर आई सान्या मल्होत्रा ने आयुष्मान खुराना की वाइफ का रोल किया है। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 7.9 की रेटिंग मिली है। यह मूवी जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

दंगल (Dangal)

dangal

साल 2016 में रिलीज हुई आमिर खान स्टारर फिल्म 'दंगल' (Dangal) बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करके छा गई थी। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा ने बड़ी बहन बबिता कुमारी का शानदार रोल प्ले किया था। फिल्म में महावीर सिंह (आमिर खान) की दोनों बेटियां गीता और बबिता कुश्ती की चैम्पियन थीं। गीता का रोल फिल्म में फातिमा सना शेख ने निभाया था। दंगल दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म है। इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं।

More For You

ये भी पढ़ें: समाज की मानसिकता पर जोरदार चोट करती है 'दंगल' की मशहूर अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा की यह फिल्म, जानें कहां देख सकते हैं 'मिसेज'

पगलैट (Pagglait)

pagglait

साल 2021 में रिलीज हुई ब्लैक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'पगलैट' में सान्या मल्होत्रा ने संध्या गिरी नाम की एक विधवा लड़की की भूमिका निभाई है। उसकी शादी के तुरंत बाद उसके पति का निधन हो जाता है। ऐसे ने उसके जीवन में कई उतार चढ़ाव आते हैं। फिल्म को आईएमडीबी पर 6.9 रेटिंग मिली है। इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

मिसेज (Mrs.)

mrs.


ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज एक शानदार फिल्म है। इस मूवी में एक्ट्रेस ने एक दमदार हाउसवाइफ की भूमिका निभाई है। उसे शादी के बाद ससुराल में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। आईएमडीबी पर फिल्म को 7.1 की रेटिंग मिली है।

इसके अलावा, सान्या सैम बहादुर, मीनाक्षी सुंदरेश्वर, फोटोग्राफ और हिट जैसी फिल्मों में भी अपने गजब के अभिनय से फैंस का दिल जीत चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: 'लाल कप्तान' से लेकर 'कालाकांडी' तक, OTT पर देख सकती हैं सैफ अली खान की ये एक्शन-थ्रिलर फिल्में

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: IMDB

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।