herzindagi
image

'लाल कप्तान' से लेकर 'कालाकांडी' तक, OTT पर देख सकती हैं सैफ अली खान की ये एक्शन-थ्रिलर फिल्में

90 के दशक के जाने-माने अभिनेता सैफ अली खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर फिल्में दी। उनकी एक्टिंग का बोल-बाला न केवल उस सदी में था बल्कि आज भी वह अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीत रहे हैं। चलिए जानते हैं ओटीटी एक्टर की कौन-कौन सी फिल्में देख सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-02-13, 17:14 IST

Saif Ali Khan Movies On OTT: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सैफ अली खान अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी लाइफस्टाइल को लेकर आए-दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। अभिनेता ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी, जिसमें उन्होंने अलग-अलग किरदार को निभाया है। अगर आप अभिनेता के फैन हैं और उनकी बेहतरीन और आज के समय की फिल्में देखना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आज हम आपको एक्टर की लेटेस्ट मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

'देवरा पार्ट-1'

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा पार्ट-1' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस फिल्म के साथ एक्टर ने साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसमें बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर मुख्य किरदार में नजर आए हैं। इसमें छोटे नवाब के किरदार को देख आप दंग रह सकते हैं क्योंकि उन्होंने विलेन का रोल निभाया है।

इसे भी पढ़ें- Saif Ali Khan Films: इन फिल्मों से बॉलीवुड में छाए सैफ अली खान, जानें छोटे नवाब की Upcoming Movies से जुड़े अपडेट

'लाल कप्तान'

साल 2019 में रिलीज हुई 'लाल कप्तान' फिल्म में सैफ अली खान, जोया हुसैन, दीपक डोबरियाल, मानव विज और सिमोन सिंह नजर आए हैं। इसमें फिल्म में सैफ अली खान नागा साधु के गेटअप में दर्शकों और फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ देख सकती हैं।

'कालाकांडी'

Bollywood Movies on OTT

अगर आप सैफ अली खान की कॉमेडी फिल्म देखना चाहते हैं, तो यह आपका मनोरंजन कर सकती हैं। इसमें एक्टर के अलावा कुणाल रॉय कपूर, विजय राज, दीपक डोबरियाल और शोभिता धुलिपाला जैसे अभिनेता ने काम किया है। इस फिल्म को आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर'

साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में सैफ अली खान की एक्टिंग को खूब सराहा गया था। इसमें सैफ के साथ अजय देवगन और काजोल मेन लीड में नजर आए हैं। 'तान्हाजी द अनसंग वॉरियर' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं। 'तानाजी: द अनसंग वॉरिय'र हिंदी -भाषा की महाकाव्य ऐतिहासिक एक्शन फिल्म है , जिसे ओम राउत द्वारा सह-लिखित और निर्देशित किया गया है।

'परिणीता'

Saif Ali Khan Movies Online

अगर आप सैफ की रोमांटिक और सॉफ्ट कोर वाली फिल्म देखना चाहते हैं, तो 'परिणीता' आपकी फेवरेट लिस्ट में शामिल हो सकती हैं। साल 2005 में आई फिल्म में सैफ के अलावा विद्या बालन और संजय दत्त नजर आए हैं। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो से डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बॉबी देओल से लेकर रणदीप हुड्डा तक, इन एक्टर्स की कौन-सी फिल्में हुईं ऑस्कर की रेस में शामिल...OTT पर भी सकती हैं देख

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-IMDB

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।