'मेरे हस्बैंड की बीवी' से लेकर 'क्राइम बीट' तक, इन फिल्मों को वीकेंड पर देखने का बना सकते हैं प्लान

इस वीकेंड को मजेदार और बेहतर बनाने के लिए आप लेटेस्ट में रिलीज हुई फिल्मों को देखने का प्लान बना सकती हैं। यहां हम आपको उन फिल्मों की लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं-
image

वीकेंड के पास आते ही ज्यादातर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं, जबकि कुछ लोग घर पर आराम करने का मन बनाते हैं। सैटरडे और संडे को खास बनाने के लिए हर कोई कुछ मनोरंजन ढूंढता है, जिससे उनका दिन शानदार हो जाए। इस दौरान लोग अक्सर नजदीकी सिनेमाघरों या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में देखना पसंद करते हैं। अगर आप भी इस वीकेंड घर पर फैमिली या दोस्तों के साथ वक्त बिताना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको ओटीटी पर आने वाली कुछ लेटेस्ट फिल्में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप आराम से देख सकते हैं।

'बेबी जॉन' (Baby John)

फिल्म बेबी जॉन तमिल फिल्म थेरी पर आधारित है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जारा ज्याना और जैकी श्रॉफ है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दिखा सकती है। बेबी जॉन 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई थी।

'ऊप्स अब क्या' (Oops! Ab Kya)

oops ab kya

जिओ हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी फिल्म 'ऊप्स अब क्या' को आप वीकेंड पर देखने का प्लान बना सकते हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में श्वेता बसु प्रसाद, आशिम गुलाटी, जावेद जाफरी, सोनाली कुलकर्णी, अभय महाजन, अपरा मेहता और एमी ऐला जैसे कई कलाकार नजर आए हैं। यह फिल्म 20 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है।

'डाकू महाराज' (Daku Sardar)

साल 2025 में रिलीज हुई फिल्म 'डाकू महाराज' को आप इस वीकेंड ओटीटी पर देख सकते हैं। बॉबी कोल्ली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नंदामुरी बालकृष्ण, बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ, सचिन खेडेकर , मकरंद देशपांडे, उर्वशी रौतेला, आडुकलम नरेन, नितिन मेहता, रवि किशन, शाइन टॉम चाको, ऋषि और चंदिनी चौधरी हैं।

'क्राइम शो' (Crime Show)

अगर आप सस्पेंस और इंटरेस्टिंग फिल्म देखने के शौकीन हैं, तो 'क्राइम शो' फिल्म आपकी फेवरेट हो सकती हैं। यह फिल्म इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म की दुनिया में काम करने वाले पत्रकारों के बारे में दिखाया गया है। इस फिल्म की कहानी एक युवा क्राइम रिपोर्टर के इर्द-गिर्द घूमती है। इसके अलावा आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर 'मेरे हस्बैंड की बीबी' फिल्म भी देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Guru से लेकर Corporate तक, ये 6 बेहतरीन फिल्में आपको सिखा देंगी पैसों की अहमियत और स्मार्ट इन्वेस्टमेंट का तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Imbd

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP