सेफ-सिक्योर और सक्सेसफुल लाइफ जीने के लिए फाइनेंशियल मैनजमेंट और स्मार्ट इन्वेस्टमेंट जरूरी स्किल्स हैं। हालांकि, फाइनेंशियल एजुकेशन आप किताबों से या कोर्स करके सीख सकते हैं, लेकिन फिल्में जब इस कॉन्सेप्ट को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं, तो यह एंटरटेनमेंट के साथ-साथ सीखने का अवसर भी देती हैं। इंडियन सिनेमा में कई फिल्में बनाई गई हैं, जो फाइनेंशियल स्ट्रगल, बिजनेस स्ट्रैटजी, शेयर बाजार रिस्क और स्मार्ट इन्वेस्टमेंट के महत्व को उजागर करती हैं।
आज हम आपको 6 ऐसी इंडियन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने हमें पैसों की अहमियत, स्मार्ट निवेश करने और शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाने पर कैसे मुंह की खानी पड़ती है, इसके बारे में भी सबक दिया है।
Guru (2007)
साल 2007 में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर फिल्म गुरु रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के जीवन से प्रेरित है। इस फिल्म में गुरुकांत देसाई के जीवन की कहानी बताई गई है। फिल्म में दिखाया गया है कि एक गांव का लड़का कड़ी मेहनत, स्मार्ट फैसले और बिजनेस को बढ़ाने के लिए जोखिम उठाता है। गुरु फिल्म देखकर, हमें यह शिक्षा मिलती है कि सफलता आसानी से नहीं मिलती है। Entrepreneurs को असफलताओं का सामना करने, पावरफुल प्रतिस्पर्धियों से लड़ने और अपने सपनों को पाने के लिए चुनौतियों का सामना करते रहना चाहिए।
Gafla (2006)
यह बहुत ही कम चर्चित फिल्म है, जिसमें शेयर बाजार के जोखिम और घोटालों की पड़ताल की जाती है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे सुबोध मेहता नाम का किरदार जल्दी से जल्दी पैसा कमाने के लिए अनैतिक विकल्प चुनता है। हालांकि, फिल्म ऑडियंस को शेयर ट्रेडिंग में शामिल जोखिमों के बारे में भी बताती है और दिखाती है कि शेयर बाजार केवल पैसा कमाने के बारे में नहीं है, बल्कि इसके लिए नॉलेज, धैर्य और नैतिकता की जरूरत होती है।
Rocket Singh: Salesman of the Year (2009)
रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ़ द ईयर एक प्रेरणादायक बॉलीवुड फिल्म है, जो एथिकल बिजनेस प्रैक्टिस और Entrepreneurship की पावर को दिखाती है। फिल्म दर्शकों को सिखाती है कि सफलत बिजनेस केवल पैसा कमाने के बारे में नहीं है, बल्कि विश्वास, फेयर प्राइसिंग और एक्सीलेंट कस्टमर सेवा देना भी है।
Corporate (2006)
यह एक एटंरटेनमेंट फिल्म है, जो कॉरपोरेट जगत के दलदल के बारे में बताती है। फिल्म दिखाती है कि कैसे बड़े बिजनेस सरकारी नीतियों में हेरफेर करते हैं, कर्मचारियों का शोषण करते हैं और प्रोफिट को ज्यादा करने के लिए अनएथिकल तरीके भी अपनाते हैं। यह फिल्म उन लोगों को जरूर देखनी चाहिए, जो कॉरपोरेट की दुनिया को गहराई से समझने में रुचि रखते हैं।
Badmaash Company (2010)
यह फिल्म फाइनेंशियल प्लानिंग, रिस्क-टेकिंग और गलत तरीके से पैसा कमाने के परिणामों के बारे में सबक सिखाती है। बदमाश कंपनी में दिखाया गया है कि शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाकर आप बिजनेस तो बना लेते हैं, लेकिन लॉन्ग-टर्म बिजनेस ग्रोथ रुक जाती है। यह फिल्म दर्शकों को सिखाती है कि बिजनेस में जोखिम लेना जरूरी है, लेकिन हमेशा कानूनी और नैतिक सीमाओं के भीतर लिया जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें - फाइनेंस फील्ड में बनाना है करियर तो करें ये टॉप कोर्सेस
Band Baaja Baaraat (2010)
बैंड बाजा बारात फिल्म स्टार्टअप, फाइनेंशियल ग्रोथ और Entrepreneurship की शिक्षा देती है। फिल्म सिखाती है कि एक सफल स्टार्टअप के लिए क्लीयर गोल्स, टीमवर्क और प्रोफेशनलिज्म की जरूरत होती है। इसके अलावा, फिल्म ये सभी सबक देती है कि प्रोफेशनल लाइफ में कभी किसी से पर्सनल रिलेशनशिप नहीं बनाना चाहिए।
चाहे गुरु हो, जो एंटरप्रेन्योर और जोखिम उठाना सिखाती है या रॉकेट सिंह हो, जो एथिकल बिजनेस प्रैक्टिस पर जोर देती है। हर फिल्म फाइनेंशियल ग्रोथ और सही फैसले लेने पर जोर देती है। वहीं गफ़ला जैसी फिल्म शेयर मार्केट के जोखिमों को उजागर करती है। जबकि, कॉरपोरेट फिल्म कॉरपोरेट जगत में फाइनेंशियल पावर स्ट्र्ग्ल की कठिनाइयों की पड़ताल करती है। कुल मिलाकर, सभी फिल्में इन्वेस्टमेंट को समझने से लेकर स्मार्ट फाइनेंशियल डिसीजन लेने तक, रियल वर्ल्ड के फाइनेंशियल चैलेंज और मौकों को दर्शाती हैं। इन्हें देखकर आप मनी मैनेजमेंट, एथिकल बिजनेस प्रैक्टिस और लॉन्ग-टर्म सक्सेस के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग के महत्व के बारे में गहरी समझ हासिल कर सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - IMDb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों