फाइनेंस में रोजगार के भरपूर अवसर होते हैं फिर चाहे वह गवर्नमेंट सेक्टर हो या फिर प्राइवेट हो। अगर आपकी रुचि भी फाइनेंस में है तो सबसे पहले इस फील्ड में डिग्री-डिप्लोमा हासिल करना होगा और फिर आप जिस भी फाइनेंस के क्षेत्र में जॉब करना चाहती हैं उसके लिए अलग-अलग कंपनी में अप्लाई कर सकती हैं।
1)पीजी डिप्लोमा इन फाइनेंशियल प्लानिंग एंड मैनेजमेंट
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फाइनेंशियल प्लानिंग 1 साल की अवधि का कोर्स होता है। इस कोर्स को करने के बाद आप फर्म को उसकी वर्तमान और भविष्य की वित्तीय स्थिति को समझने में मदद कर सकती हैं। पीजीडी इन फाइनेंशियल प्लानिंग कोर्स का उद्देश्य वित्त, निवेश और विश्लेषण कौशल का ज्ञान प्रदान करना है।
इसे जरूर पढ़ें-इन कंपनियों में होती है हर महीने हायरिंग, ऐसे करें अप्लाई
2)बैचलर इन फाइनेंशियल एंड इन्वेस्टमेंट एनालिसिस
बैचलर इन फाइनेंशियल एंड इन्वेस्टमेंट एनालिसिस का कोर्स कंप्लीट करके आप फाइनेंसियल एनालिस्ट बन सकती हैं। फाइनेंसियल एनालिस्ट को कंपनी के रेवेन्यू को बढ़ाने करने के लिए स्ट्रेटजी तैयार करनी होती है। लॉन्ग टर्म प्लान बनाने के साथ-साथ कंपनी के इनकम स्टेटमेंट, बैलेंस शीट और कैश फ्लो स्टेटमेंट की भी देखरेख करनी होती है। (करियर चुनते समय भूलकर भी ना करें यह गलतियां)
3)पीजी डिप्लोमा इन फाइनेंशियल प्लानिंग एंड वेल्थ मैनेजमेंट
पीजी डिप्लोमा इन फाइनेंशियल प्लानिंग एंड वेल्थ मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाएं होती हैं। कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी कंपनी के अंडर फाइनेंशियल प्लानिंग एंड वेल्थ मैनेजमेंट से जुड़े हुए काम सीख सकती हैं।(इंटर्नशिप कर हजारों रुपये कमा सकते हैं स्टूडेंट्स)
इसमें आपको कंपनी के इन्वेस्टमेंट का पोर्टफोलियो मैनेजमेंट करना होता है। अलग-अलग कंपनी में इस पोस्ट के लिए काम भी अलग असाइन होते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-महिलाएं इन 5 सस्ते और बेहतरीन कोर्स से बना सकती हैं करियर
4)पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट एंड फाइनेंशियल इंजीनियरिंग
पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट एंड फाइनेंशियल इंजीनियरिंग करने के बाद आप कंपनी को वित्तीय जोखिम से जुड़ी हुई जानकारी शेयर कर सकती हैं। इसके अलावा निवेश रणनीतियों का ध्यान रखना भी इस जॉब का हिस्सा होता है।
आप इन सभी कोर्स को पूरा करके फाइनेंस में करियर बना सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों