herzindagi
 Political Dramas To Watch On OTT

राजनीतिक कहानी पर बेस्ड हैं ये पॉलिटिकल वेब सीरीज, बेहद जबरदस्त है कहानी

देश में नए प्रधानमंत्री का चुनाव हो गया है। अब जानना यह होगा कि कैबिनेट में कौन-कौन मंत्री पद का कार्यभार संभालेंगे। ऐसे में यदि राजनीति समझना है तो इन सीरीज को जरूर देखें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-06-10, 17:25 IST

इन दिनों देश में लोकसभा चुनाव के ही चर्चे हो रहे हैं। पूरा माहौल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी नई कैबिनेट मंत्री के बारे में बात कर रही है। चुनावी माहौल के बीच ऐसे भी बहुत से लोग हैं, जिन्हें चुनाव समझ नहीं आता है। ऐसे में यदि आपको भी चुनावी भाषा नहीं समझ आती है, तो ओटीटी पर मौजूद इन सीरीज को जरूर देखें। ये पांचो सीरिज राजनीतिक कहानी और दांवपेंच से भरपूर है। तो चलिए इन वेब सीरिज को देखते हैं।

महारानी, सोनी लिव

बिहार राजनीति पर आधारित महारानी ने रिलीज होती ही खुब सुर्खियां बटोरी थी। इस सुपरहिट सीरीज के कुल 3 सीजन है, जिसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं। इस सीरीज में हुमा कुरैशी, सोहम शाह, कानी कुसरुति, अमित सियाल और इनामुलहक ने अहम भूमिका निभाई है। हुमा कुरैशी ने इस सीरीज में अनपढ़ मुख्यमंत्री की रोल प्ले किया है।

तांडव प्राइम वीडियो

अमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध धमाकेदार राजनीतिक थ्रिलर वेब सीरीज तांडव को अली अब्बास जफर ने बनाया है। इस सीरीज की स्क्रिप्ट गौरव सोलंकी ने लिखी है, जिसमें सैफ अली खान,  डिंपल कपाड़िया, मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुनील ग्रोवर और डिनो मोरिया लीड रोल में नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें: Heeramandi Memes: हीरामंडी से जुड़े ये वायरल मीम्स देखकर हो जाएंगे आप भी लोटपोट 

सिटी ऑफ ड्रीम्स, डिज्नी प्लस हॉट स्टार

सिटी ऑफ ड्रीम्स के अभी तक दो सीजन आ चुके हैं, पॉलिटिक्स कहानी से भरपूर इस सीरीज में परिवार के बीच हो रहे राजनीतिक दांव-पेंच दिखाए गए हैं। इस सीरीज में सचिन पिलगावकर, एजाज खान, प्रिया बापट और अतुल कुलकर्णी, जैसे दमदार एक्टर नजर आएंगे। इस सीरीज के पहले सीजन में भाई और बहन के बीच सत्ता की लड़ाई को दिखाया गया है, वहीं दूसरे सीजन में बाप और बेटी के बीच के सियासत को दिखाया गया है।

द ब्रोकन न्यूज जी5

इस वेब सीरीज की कहानी राजनीति पर आधारित है, इसमें श्रिया पिलगांवकर, सोनी बेंद्रे और जयदीप अहलावत की दमदार एक्टिंग देखने को मिलेगी। राजनीति की इस अलग कहानी को आप जी5 पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: ओटीटी पर इस दिन रिलीज होगी विक्रांत मैसी की 'ब्लैक आउट' 

क्वीन एमएक्स प्लेयर

क्वीन वेब सीरीज को आप फ्री में एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं। इस सीरीज में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और अभिनेत्री जयललिता के जीवन की कहानी को दिखाया गया है। यह वेब सीरीज अनीता शिवकुमारन के फेमस उपन्यास क्वीन पर बनाया गया है। इस सीरीज में जयललिता के बचपन से लेकर उनके फेमस अभिनेत्री और मुख्यमंत्री बनने तक, उनकी पूरी जीवनी को दिखाया गया है।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit:IMDB

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।