Heeramandi Memes: हीरामंडी से जुड़े ये वायरल मीम्स देखकर हो जाएंगे आप भी लोटपोट

आपने एक मीम देखा होगा जो इन दिनों सोशल मीडिया पर हंसी का तहलका मचा रहा है। ये मीम है हीरामंडी सीरीज से जुड़े एक डायलॉग का जो कुछ इस तरह से है कि 'दीवाना बना दीजिए'।  

heeramandi series memes

Heeramandi Viral Memes: कोई भी फिल्म या सीरीज आए और उससे जुड़े मीम्स न वायरल हों ये तो हो ही नहीं सकता है। आपने ऐसा ही एक मीम देखा होगा जो इन दिनों सोशल मीडिया पर हंसी का तहलका मचा रहा है। ये मीम है हीरामंडी सीरीज से जुड़े एक डायलॉग का जो कुछ इस तरह से है कि 'दीवाना बना दीजिए'। सीरीज में ये लाइन आलमजेब का किरदार निभाने वाली शर्मिन सहगल ने कही है जो मीमर्स के निशाने पर आ गई है अब।

यही नहीं, इस सीरीज के ऐसे और भी कई मीम्स हैं जो लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर रहे हैं। जहां एक ओर लोग 'बिब्बो जान की गजगामिनी चाल' की हुबहू नकल उतारने की कोशिश कर रहे हैं। तो वहीं, मलिका जान के उठने-बैठने और महंदी वाले स्टाइल को कॉपी कर रहे हैं। इसी कड़ी में आइये हम भी आपको कुछ बेहद दिलचस्प मीम्स दिखाते हैं जिन्हें पढ़ते-पढ़ते या देखते-देखते आप भी अपना पेट पकड़ लेंगे।

शर्मिन सहगल की एक्टिंग को लेकर बना मीम

memes on sharin sehgal heeramandi alamjeb

शर्मिन सहगल संजयलीला भंसाली की भांजी हैं और हीरामंडी में उन्होंने आलमजेब का किरदार निभाया है। इस मीम में आप देख सकते हैं कि कैसे शर्मिन को उनकी एक्टिंग के लिए ट्रोल किया गया है। इस मीमे में चार इमोशन्स का जिक्र किया गया है और यह दर्शाया गया है कि खुशी हो, दुख हो, उत्साह हो या फिर रोमांटिक मूड हो शर्मिन के चेहरे के भाव एक जैसे ही हैं।

यह भी पढ़ें:Heeramandi season 2: मेकर्स ने की हीरामंडी 2 की अनाउंसमेंट, जानिए कब आ रहा इसका सीक्वल?

सोनाक्षी के इस डायलॉग पर भी बना मीम

memes on sonakshi sinha heeramandi

सोनाक्षी ने सीरीज में एक सीन के दौरान यह लाइन कही थी कि 'दिमाग जितना भी रोक ले, दिल खींच ही लाता है' इस लाइन को लेकर मीम में यह दर्शाया गया है कि कैसे हम खुद को जस्टिफाई कर सकते हैं कि कुछ ऐसा ही हाल तब होता है तब हर थोड़ी-थोड़ी देर में हम instagram या facebook पर आने वाली फीड्स को चेक करते हैं।

यह भी पढ़ें:बिना गाने के सुपरहिट हुई थी राजेश खन्ना की ये फिल्म, बनाने में लगे थे केवल 20 दिन

सोनाक्षी के एक्सप्रेशन ने लोगों को हंसाया

memes on sonakshi sinha look heeramandi

ये मीम सोशल मीडिया पर लड़कियों के लिए बहुत वायरल हो रहा है। इस मीम में आप भी देख सकते हैं कि एक सीन के दौरान सोनाक्षी गुस्से में देख रही हैं और उनका मुंह चिढ़ा हुआ है। लिस मीम में यह दर्शाया गया है कि जब किसी दुकान पर लकड़ियां सारे सूट देख लेती हैं और फिर बाद में यह बोलकर दुकान से निकल जाती हैं कि अगली बार खरीदेंगे। तब दुकानदार का चेहरा ऐसा ही हो जाता है।

आप भी इस लेख को पढ़कर संजयलीला भंसाली द्वारा निर्मित हीरामंडी से जुड़े उन मीम्स का मजा उठा सकते हैं जो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोगों को खूब हंसाने का काम कर रहे हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP