Kaun Banega Crorepati 15: होस्ट अमिताभ बच्चन ने अपनी शादी को लेकर खोला यह बड़ा राज, पढ़ें

केबीसी का लेटेस्ट एपिसोड  काफी धमाकेदार है। जिसमें अमिताभ बच्चन ने हर बार की तरह कंटेस्टेंट के सात काफी मजेदार बातें भी की। 

KBC Host Amitabh Bacchan

KBC 15: कौन बनेगा करोड़पति 15 काफी धमाकेदार चल रहा है। इस शो का हर एपिसोड हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है। अभी हाल ही में केबीसी में हॉट सीट पर पति पत्नी के साथ एक और कंटेस्टेंट ने जगह बनाई। गेम में आगे बढ़ते हुए बिग बी ने खेल की शुरुआत भी की।

साथ ही गेम में अमिताभ बच्चन ने हर बार की तरह कंटेस्टेंट के साथ काफी मजेदार बातें भी की। बता दें कौन बनेगा करोड़पति 15 के नए एपिसोड में हरियाणा के हिसार से रोल-ओवर प्रतियोगी आशिकाना अरोड़ा के साथ शुरू होता है। इससे पिछले एपिसोड में एक परिवार की जीत हुई थी।

केबीसी का लेटेस्ट एपिसोड रहा धमाकेदार

big b shares mantra for energetic life zindagi chalne ka nahi daudne ka naam hai  ()

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 के इस नए एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने शबनम, सुरेश और मनन प्रतियोगी के साथ खेल की शुरुआत की। जिसमें पहला सवाल यह था कि वह एकमात्र अफ्रीकी देश कौन सा है, जिसका तट भूमध्य सागर के साथ-साथ लाल सागर भी है? जिसका उत्तर देने में परिवार ने लाइफलाइन लेने का फैसला लिया ।

वह ऑडियंस पोल का सहारा लेते हैं। जिसका सही उत्तर मिस्र है। अगले कुछ सवालों के जवाब देने का बाद परिवार को 3 लाख 20 हजार रुपये के लिए थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। जिसका सवाल यह था कि डिजिटल रुपये का प्रतीक है, जिसे पहली बार आरबीआई द्वारा 2022 में जारी किया गया था। जिसका उत्तर उन्होंने बिल्कुल सही दिया।

आगे जब बिग बी पूछते हैं कि वह जीती हुई राशि का क्या करेंगे, तो सुरेश बताते हैं कि वह अपनी बेटी की शादी और बेटे की शिक्षा के लिए पैसों की बचत करेंगे। वहीं जब कंटेस्टेंट से एक बिग बी से पूछा कि उन्होंने जया बच्चन से शादी करने के लिए क्या किया, तो अमित जी ने जवाब दिया कि उन्होंने कुछ नहीं किया। आगे कहा कि हम साथ काम कर रहे थे और एक दिन हमने शादी करने का फैसला किया और उन्होंने शादी कर ली।

इसे जरूर पढ़ें - एक्टर नहीं इस फील्ड में करियर बनाना चाहते थे अमिताभ बच्चन, जानिए कुछ रोचक तथ्य

अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत करते समय कंटेस्टेंट मनन उनसे मार्गदर्शन देने के लिए अनुरोध करता है,क्योंकि उसकी कोई प्रेमिका नहीं हैं और मनन उसे अपने पिता से टिप्स लेने के लिए कहता है। मनन के पिता सुरेश केबीसी के लिए एक कविता भी पढ़ते हैं और आखिरी पंक्ति में अमिताभ बच्चन क्विज शो के एक महान होस्ट होने के बारे में बात करते हैं।

हाल में केबीसी (केबीसी)15 के पिछले एपिसोड में अमिताभ बच्चन (अमिताभ बच्चन पर्सनल लाइफ) ने अपने परिवार के बारे में एक मजाकिया बात भी बताई थी और कहा था कि 'मेरा परिवार मिनी भारत है।' उन्होंने अपने बच्चों अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन के पार्टनर के अलग-अलग जगह से होने के बारे में बात की थी। अभिषेक की शादी ऐश्वर्या राय बच्चन से हुई है, जो मलयाली हैं, वहीं श्वेता की शादी निखिल नंदा से हुई है, जो पंजाबी परिवार से हैं। उन्होंने अपने परिवार को मिनी इंडिया कहते हुए बोला कि मैं एक सैंडविच बन जाता हूं।

इसे जरूर पढ़ें - अमिताभ बच्चन ने शादी के लिए जया के सामने रखी थी बड़ी शर्त

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP