एक्टर नहीं इस फील्ड में करियर बनाना चाहते थे अमिताभ बच्चन, जानिए कुछ रोचक तथ्य

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। आज हम आपको उनके बारे में कुछ खास बाते बताने वाले हैं। 

 

Life and career of Amitabh Bachchan

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अब भी फिल्मों में नजर आते हैं। इतना ही नहीं, एक्टर आज भी अपने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं। एक्टर अब 81वां साल के हो गए है लेकिन आज भी वह अपने काम को काफी प्योरिटी देते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको अमिताभ बच्चन के लाइफ के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं।

एक्टर नहीं तो क्या बनना चाहते थे अमिताभ बच्चन

एक्टर अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में अक्सर अपनी लाइफ को लेकर कुछ ना कुछ खुलासा करते रहते हैं। इसी शो के दौरान एक्टर ने बताया था कि वह एक्टर नहीं बल्कि एयरफोर्स में जाना चाहते थे। जीतेंद्र से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा खुद अमिताभ बच्चन ने किया था।

कभी आर्मी ज्वाइन करने की अमिताभ को मिली थी सलाह

facts about amitabh bachchan

अमिताभ बच्चन कहते है कि मैंने जब स्कूलिंग कंप्लीट की थी तब मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि मुझे आगे क्या करना है। मैं अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता था। मेरे घर के बगल में आर्मी के मेजर जनरल रहते थे। उन्होंने मेरे पिता जी से कहा कि वह मेरा आप अपने बेटे को आर्मी में भेजे।

आखिर क्यों एयरफोर्स ज्वाइन नहीं कर पाएं अमिताभ

हालांकि मैं उस समय आर्मी नहीं बल्कि एयरफोर्स ज्वाइन करना चाहता था। जब मैं एयरफोर्स में इंटरव्यू के लिए गया तो उन्होंने मेरे लंबे पैरों के कारण मुझे रिजेक्ट कर दिया। ऐसे में मेरा सपना टूट गया और मैं एयरफोर्स ज्वाइन नहीं कर सका।

इसे जरूर पढ़ें- रेखा के लिए अमिताभ बच्चन क्यों हैं बेहद खास, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा

इस फिल्म से अमिताभ बच्चन को मिली थी खास पहचान

इसके बाद एक्टर ने 1969 में आई फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि अमिताभ बच्चन को साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म 'आनंद' से असली पहचान मिली थी। इस फिल्म के बाद एक्टर ने हार नहीं मानी। एक्टर ने कई जबरदस्त फिल्मों में काम किया है। बता दें कि एक्टर पिछले पांच दशकों से हिंदी फिल्मों में सक्रिय हैं।

इसे जरूर पढ़ें-अमिताभ बच्चन ने शादी के लिए जया के सामने रखी थी बड़ी शर्त

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP