दिव्या खोसला की सस्पेंस थ्रिलर बेस्ड फिल्म थिएटर के बाद अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं। अगर आपने इस फिल्म को थिएटर में नहीं देखा है तो अब आप इस फिल्म का आनंद ओटीटी पर उठा सकते हैं। इस फिल्म ने थिएटर में कुछ खास कमाल नहीं किया है लेकिन ओटीटी पर रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म को लेकर तरह- तरह की प्रतिक्रिया फैंस दे रहे हैं। दर्शकों को यह फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं।
फिल्म सावी में क्या है खास
फिल्म की कहानी सावित्री और उसके पति नकुल के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में दिखाया गया है कि दोनों शादी के बाद विदेश में अपनी लाइफ बीता रहे होते हैं। ऐसे में पुलिस नकुल को कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार करती हैं और फिर उन्हें नकुल को आजीवन कारावास की सजा दी जाती हैं। ऐसे मे उनकी पत्नी यानी दिव्या खोसला कुमार अपने पति को जेल से निकालने के लिए पूरी कोशिश करती हुए नजर आती हैं। पूरी फिल्म की कहानीसावित्री और उसके पति नकुल की लाइफके इर्द-गिर्द घूमती दिखती है।
दिव्या खोसला कुमार का किरदार है दमदार
सावी में हाउसवाइफ का किरदार निभा रही दिव्या खोसला कुमार अपने पति को बचाने के लिए शातिर क्रिमिनल बन जाती है। ऐसे में वह अपने पति को बचाने के लिए हर कुछ करती है और सबूत इकट्ठा करती हैं ताकि वह अपने पति को जेल से बाहर निकाल सकें।
यह भी पढ़ें-नामी खानदान की बहू हैं दिव्या खोसला, जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें
किस प्लेटफार्म पर रिलीज होगी सावी
सावी फिल्म की कहानी थ्रिलर फिल्म ''द नेक्स्ट थ्री डेज'' की कहानी पर बनी है। यह फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी। सावी फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स 26 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म की कहानी को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-सेलिब्रिटी लुक पाने के लिए दिव्या खोसला कुमार के एथनिक लुक्स को करें रीक्रिएट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit-instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों