बिग बॉस ओटीटी 3 जल्द ही फिनाले में पहुंचने जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो 4 अगस्त को शो का फिनाले होने जा रहा है। घर में प्रेस कॉफ्रेंस हो चुकी है और जल्द ही कंटेस्टेंट्स का जर्नी वीडियो भी सामने आ जाएगा। इधर, फिनाले से पहले टॉप 5 को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं और फैन पेज भी टॉप 5 को लेकर कई दावे कर रहे हैं। हालांकि, अभी ऑफिशियली टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के नाम सामने नहीं आए हैं। शो के विनर को लेकर भी कई तरह की अपडेट्स सामने आ रही हैं। चलिए, आपको बताते हैं कि टॉप 5 में किन कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ रहा है और किसके शो जीतने की उम्मीद बताई जा रही है।
अरमान मलिक और साई केतन राव होंगे घर से बेघर
Breaking !!
— The Khabri (@thekhbri_) July 29, 2024
Okay No more suspense GOOD NEWS #LuvKataria & #SanaMakbul both are SAFE 101% CONFIRMED✅
Makers will eliminate #SaiKetanRao & by votes Armaan will be evicted waiting for their eviction!!
Eviction may happen mid night 2-3AM#BiggBossOTT3
बिग बॉस के कुछ फैन पेज इस बात का दावा कर रहे हैं कि अरमान मलिक और साई केतन राव घर से बेघर होंगे। घर में मिड नाइट एविक्शन होगा। इसके बाद इन दो कंटेस्टेंट्स के घर से बेघर होते ही शो को टॉप 5 मिल जाएंगे। लवकेश कटारिया, नेजी, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और सना मकबूल टॉप 5 में होंगे।
क्या लवकेश भी होंगे घर से बेघर?
Bigg Boss lost his aura after doing cheap tactics & without #LuvKataria , Shivani & #VishalPandey they’re makers show they all were eliminated unfairly…
— The Khabri (@thekhbri_) July 31, 2024
BiggBoss just used their Fanbase to gain Premium Subscription for Jio Cinema !!#LovekeshKataria#BiggBossOTT3
SHAME
जहां एक तरफ यह दावा किया जा रहा है कि सना मकबूल और लवकेश पूरी तरह से सेफ हैं। वहीं, दूसरी तरफ लवकेश के घर से बेघर होने की खबरें भी आ रही हैं। जिसके बाद से लोग शो का विरोध कर रहे हैं और इसे अनफेयर एविक्शन बता रहे हैं।
विशाल पांडे के एविक्ट होने का भी हुआ था विरोध
View this post on Instagram
बता दें कि विशाल पांडे के एविक्शन की पोस्ट इंस्टाग्राम पर डालने के बाद चैनल ने डिलीट कर दी थी। जिसके बाद शो को स्क्रिप्टेड बताया गया था। हालांकि, बाद में विशाल को एलिमिनेट किया गया जिसका जमकर विरोध हुआ था और लोगों ने इस डिसीजन को अनफेयर बताया था।
लवकेश कटारिया को बताया जा रहा था विनर
बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर के तौर पर काफी लोग लवकेश को देखना चाहते थे। लवकेश का एल्विश से कनेक्शन और उनकी फैन फॉलोइंग की वजह से उनके जीतने की उम्मीद काफी बताई जा रही थी। लेकिन, अब अगर वह घर से बेघर होने की खबरें सच हैं, तो पूरा समीकरण बदल सकता है।यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक कर चुके हैं 3 शादियां, पायल मलिक ने पहली बीवी और बच्चों के बारे में किया बड़ा खुलासा
आप किसे Bigg Boss OTT Season 3 का विनर बनते हुए देखना चाहते हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: इन कंटेस्टेंट्स का विवादों से रह चुका है पुराना नाता
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों