herzindagi
bigg boss ott  nominated contestants

Bigg Boss OTT 3 नॉमिनेशन टास्क में कंटेस्टेंट ने एक-दूसरे पर निकाली जमकर भड़ास, इन सदस्यों पर लटकी है घर से बेघर होने की तलवार

बिग बॉस ओटीटी 3 का सफर शुरू हो चुका है। घर में पहला नॉमिनेशन टास्क हुआ और कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे पर जमकर भड़ास निकाली। घर में एक सदस्य का सफर इस हफ्ते खत्म हो जाएगा।
Editorial
Updated:- 2024-06-24, 17:21 IST

बिग बॉस ओटीटी 3 की शानदार शुरुआत हो चुकी है। सीजन में 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली है। एंट्री के साथ ही, घर के कई सदस्य सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार घर में फोन अलाउड है। इसे लेकर भी सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। सीजन में इस बार काफी बदलाव है और कुछ कंटेस्टेंट्स को शो में लेने को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। खैर, अब यह सीजन कितना दर्शकों के दिल में उतरता है या फिर ऑडियन्स इसे नकार देती है, यह तो आने वाला वक्त और टीआरपी चार्ट ही बताएगा। फिलहाल, घर में पहला नॉमिनेशन टास्क हुआ और इस टास्क के दौरान, कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे पर जमकर भड़ास निकाली है। इस हफ्ते किसी एक सदस्य का सफर घर में खत्म हो सकता है। नॉमिनेशन का एपिसोड आज रात टेलीकास्ट होगा। चलिए, आपको बताते हैं कि किन कंटेस्टेंट्स के सिर पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी है।

घर में हुआ है नॉमिनेशन टास्क

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

राशन टास्क के बाद अब घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ है। इसका प्रोमो आउट हो चुका है। नॉमिनेशन टास्क के दौरान, कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे पर जमकर भड़ास निकालते हुए नजर आए। पिछले सीजन्स के दौरान, नॉमिनेशन टास्क के बाद, अक्सर रिश्ते बदलते हुए नजर आते थे और इस बार भी कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है। जियो के इंस्टा हैंडल पर इस प्रोमो को शेयर किया गया है। प्रोमो में सबसे पहले शिवानी किसी सदस्य को नॉमिनेट कर रही हैं। वह उस सदस्य पर माइंड गेम खेलने का आरोप लगाती हैं। इसके बाद पायल मलिक किसी सदस्य को यह कहते हुए नॉमिनेट करती हैं कि वह बिना बात के लड़ सकते हैं। इसी तरह यह प्रोसेस चलता रहता है और कंटेस्टेंट्स शब्दों के बाण चलाते हुए एक-दूसरे को नॉमिनेट करते हैं।

ऐसा हो सकता है नॉमिनेशन टास्क

प्रोमो में सेटअप को देखकर ऐसा लग रहा है कि एक्टिविटी रूम में सभी सदस्यों के फोटोज लगे हैं और कंटेस्टेंट जिस भी सदस्य को नॉमिनेट करना चाहते हैं, उन्हें उसके फोटो को फाड़ते हुए, नॉमिनेट करना है और इसका कारण भी बताना है।

मेकर्स ने बदली है स्ट्रैटजी

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

आमतौर पर लाइव फीड के जरिए, दर्शकों को घर में हो रहे टास्क के बारे में काफी कुछ पता चल जाता था। लेकिन, इस बार मेकर्स ने स्ट्रैटजी बदली है। अभी तक लाइव फीड से नॉमिनेशन के बारे में पता नहीं चला है और इसके लिए, एपिसोड का इंतजार करना होगा। नॉमिनेशन टास्क के दौरान, कुछ सदस्य गायब नजर आ रहे हैं। ऐसे में इसके पीछे का कारण जानना भी दिलचस्प रहेगा। प्रोमो देखकर लग रहा है माने विशाल पांडे, रणवीर शौरी, सना मकबूल, दीपक चौरसिया और अरमान मलिक नॉमिनेट हो रहे हैं। हालांकि, यह सिर्फ कयास है। कन्फर्मेशन के लिए एपिसोड का इंतजार करना होगा।

 

यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: Premier Night रही शानदार, सीजन में आ सकते हैं ये बड़े Twists

आपको Bigg Boss OTT Season 3 में किस कंटेस्टेंट का गेम पसंद आ रहा है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

यह भी पढ़ें- वड़ा पाव गर्ल बन सोशल मीडिया पर करती हैं राज, जानें Bigg Boss OTT 3 कंटेस्टेंट चंद्रिका दीक्षित से जुड़ी खास बातें

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।