Bigg Boss OTT 3: अरमान से शादी के बाद कृतिका ने की थी आत्महत्या की कोशिश, घर तोड़ने के आरोपों पर किया खुलासा

बिग बॉस के घर में कुछ दिन पहले प्रेस कॉफ्रेंस हुई। इसमें कृतिका मलिक और अरमान मलिक को रिपोर्ट्स ने आड़े हाथों लिया। इसके बाद कृतिका मलिक रोते हुए कई खुलासे करती नजर आईं।

 
kritika malik reveals she attempted suicide

Bigg Boss OTT 3 Finale: बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले इस वीकेंड पर होने जा रहा है। कल से फिनाले की शुरुआत हो जाएगी। अरमान मलिक और लवकेश घर से बेघर हो गए हैं और शो में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं। इसी बीच घर में प्रेस कॉफ्रेंस हुई। यूं तो मीडिया के तीख सवालों से कोई नहीं बच पाया। लेकिन, कृतिका और अरमान, खासतौर पर मीडिया के निशाने पर रहे। कृतिका, अरमान और पायल की इक्वेशन और अरमान का कृतिका से शादी करने को लेकर मीडिया ने तीखे सवाल पूछे और अरमान-कृतिका पर ये सवाल भारी पड़ते दिखे। प्रेस के जाने के बाद, कृतिका रोते हुए अपनी लाइफ के बारे में कई बड़े खुलासे करती दिखीं। चलिए आपको बताते हैं।

कृतिका मलिक ने की थी सुसाइड की कोशिश

घर में मीडिया ने आकर कृतिका मलिक से कई तीखे सवाल पूछे। यहां तक कि यह भी कहा गया कि उन्होंने और अरमान ने पायल की मजबूरी का फायदा उठाया है। मीडिया ने कृतिका पर कई इल्जाम लगाए और उनसे यह भी पूछा कि अगर वह पायल की जगह होती तो क्या ये सब बर्दाश्त करतीं? कृतिका ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह शादी के बाद अरमान से अलग हो गई थीं। पायल भी अलग हुई थी। लेकिन, बाद में उन तीनों को यही सही लगा। इस दौरान कृतिका ने यह भी बताया कि उन्होंने अरमान से शादी के बाद आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी। मीडिया के जाने के बाद भी कृतिका काफी इमोशल नजर आईं।

घर से बेघर हो चुके हैं अरमान मलिक

फिलहाल अरमान शो से बाहर आ चुके हैं। अरमान मलिक, शो में दो शादियों के अलावा, विशाल पांडे को थप्पड़ मारने और रेप के आरोपों के चलते चर्चा में रहे। सोशल मीडिया पर भी अरमान-पायल और कृतिका को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। शो को टॉप 5 मिल चुके हैं। लवकेश के एलिमिनटे होने का काफी विरोध भी किया जा रहा है। कल से शो का फिनाले स्टार्ट है। जीतने वाले को चमचमाती ट्राफी और 25 लाख रुपये मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- अरमान और पायल से डबल हैं कृतिका मलिक के फॉलोअर्स, जानें कितनी है नेटवर्थ

Bigg Boss OTT Season 3 में आपका फेवरेट कंटेस्टेंट कौन है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: दो शादियों को प्रमोट करने के आरोपों पर पायल मलिक ने दी सफाई, कहा जो अरमान ने किया...

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP