Bigg Boss OTT के तीसरे सीजन की कुछ हफ्ते पहले शुरुआत हुआ है। शुरुआत से पहले सीजन अपने कंटेस्टेंट्स और होस्ट को लेकर सुर्खियों में बना हुआ था और अब शो के ऑन एयर होने के कुछ हफ्तों बाद भी यह कई वजहों से लाइमलाइट में है। बिग बॉस के घर से तीन कंटेस्टेंट्स बेघर हो चुके हैं और जिस तरह से इस बार मिड वीक एविक्शन किए जा रहे हैं, उससे काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर पहले बिग बॉस के तीसरे सीजन को लेकर काफी बज था। लेकिन, अब कई कारणों से यह शो ट्रोल भी हो रहा है। चलिए, आपको बताते हैं कि आखिर क्यों फैंस Bigg Boss OTT के इस सीजन को ट्रोल कर रहे हैं और क्यों घर से बेघर होकर Poulomi Das ने मेकर्स पर भड़ास निकाली है।
अनिल कपूर पर लगा पक्षपात का आरोप
View this post on Instagram
पिछले दिनों Poulomi Das का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। यह इंटरव्यू बिग बॉस के घर में आने से पहले का था। इसमें वह वड़ा पाव गर्ल की बिग बॉस में एंट्री को लेकर सवाल उठाती दिख रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद, वीकेंड के वार में अनिल कपूर ने इस वीडियो को लेकर पॉलोमी को काफी कुछ कहा। वह अपने बचाव में बोलना चाह रही थीं। लेकिन, उनकी खुद को डिफेंड करने की सारी कोशिशें बेकार गईं। इसके बाद पॉलोमी ने और सोशल मीडिया यूजर्स ने अनिल कपूर पर पक्षपात का आरोप लगाया। लोगों ने यह भी कहा कि पॉलोमी का स्टेटमेंट गलत नहीं था। वड़ा पाव गर्ल उर्फ चंद्रिका दीक्षितकोबिग बॉस में लाना सही नहीं है। बता दें कि इससे पहले देवोलीना भट्टाचार्जी भी वड़ा पाव गर्ल की एंट्री पर सवाल उठा चुकी हैं। पॉलोमी ने भी घर से बाहर आने के बाद मेकर्स पर जमकर भड़ास निकाली है।
मिड-वीक एविक्शन पर उठ रहे हैं सवाल
बिग बॉस के घर से इस बार जिस तरह से एविक्शन किए जा रहे हैं, उसे लेकर भी काफी सवाल उठ रहे हैं। पॉलोमी से पहले पायल मलिक के एविक्शन को भी यूजर्स ने गलत बताया था और सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का मानना है कि क्योंकि पायल अपनी शादी को लेकर बार-बार बात कर रही थीं इसलिए, मेकर्स ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।
कंटेस्टेंट्स नहीं उतर रहे हैं उम्मीदों पर खरे
View this post on Instagram
बिग बॉस के इस सीजन को लेकर यह शिकायत भी ऑडियन्स में साफ दिख रही है कि इस बार घर में कुछ खास मसाला और धमाल होता नहीं नजर आ रहा है। शो के कंटेस्टेंट्स दर्शकों को बांधकर नहीं रख पा रहे हैं।
वाइल्ड कार्ड एंट्री की खबरों पर उठ रहे हैं सवाल
बिग बॉस में कुछ कंटेस्टेंट्स की एंट्री पर लोग पहले से ही नाखुश हैं और अब वाइल्ड कार्ड की एंट्री पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ब्रिस्टी समद्दर के इस शो की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हो सकती हैं। इस खबर के सामने आने के बाद एक बार फिर से शो को ट्रोल किया जाने लगा और लोग कहने लगे कि बस यही देखना बाकी रह गया था...
यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: जब पायल ने अरमान मलिक पर लगाए थे ये गंभीर आरोप, जानिए बिग बॉस में क्या हो रहा है खास
Bigg Boss OTT Season 3 में आपका फेवरेट कंटेस्टेंट कौन है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: दो शादियों को प्रमोट करने के आरोपों पर पायल मलिक ने दी सफाई, कहा जो अरमान ने किया...
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों