सलमान खान का शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतिभागी काफी जबरदस्त तरीके से गेम खेल रहे हैं। हाल ही में सेट से एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें सलमान खान हाथ में सिगरेट पकड़े नजर आ रहे थे। इसके बाद हाल के 'वीकेंड का वार' से भी सलमान खान सेट से गायब नजर आए। तब से यह कयास लगाया जा रहा था कि शायद फोटो वायरल होने के कारण सलमान सेट से गायब दिखे। बता दें कि सलमान सालों से 'वीकेंड का वार' पर घर में आते है और लोगों की क्लास लगाते हैं। हालांकि पिछले सप्ताह सलमान सेट पर नहीं पहुंचे।
बिग बॉस हाउस में क्या चल रहा है खास
- जिया शंकर ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' में एल्विश यादव को साबुन का पानी पीने के लिए दे दिया था। इसके बाद, सोशल मीडिया यूजर्स ने जिया शंकर को काफी कुछ कहा है।
- बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में जब से वाइल्ड कार्ड से एल्विश यादव और आशिका भाटिया की एंट्री हुई है,घर का माहौल कुछ बदला-बदला सा नजर आ रहा है।
- बता दें कि आशिका भाटिया और एल्विश यादव ने बीबी वर्स को एक्टिवेट किया।
बिग बॉस हाउस में नॉमिनेशन टास्क हुआ शुरू
बिग बॉस में टास्क के लिए एक शेर की एंट्री हुई है। 18 जुलाई के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आशिका भाटिया और एल्विश यादव ने पहली बार इस प्रक्रिया में भाग लिया है। बिग बॉस हाउस के सदस्य इस शेर का खाना बनेंगे। इसी प्रक्रिया के तहत बिग बॉस हाउस के सदस्य को नॉमिनेट किया जाएगा।
इसें भी पढ़ें:बिग बॉस के इन सदस्यों को मिला मास्टरमाइंड का टैग
बिग बॉस कंटेस्टेंट के बीच हुई नोंकझोंक
बेबिका धुर्वे और मनीषा रानी के बीच अक्सर लड़ाई और दोस्ती देखने को मिलती है। वहीं अब उनकी नोकझोंक को दर्शक पसंद करने लगे है। इस बार की लड़ाई ने सबको हैरान कर दिया है। मनीषा, बेबिका से पूछती हैं कि वह क्या खाना खाएगी लेकिन बेबिका ने इशारा करते हुए जवाब देने से इनकार कर दिया।
इसें भी पढ़ें:बिग बॉस हाउस में प्यार का इजहार कर चुके हैं ये कंटेस्टेंट्स
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों