Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Updates: बिग बॉस 18 का दूसरा वीकेंड का वार आज रात टेलीकास्ट होगा। इसका प्रोमो आउट हो चुका है जिसमें सलमान खान, कंटेस्टेंट्स की क्लास लेते दिख रहे हैं। सलमान खान को मिल रही धमकियों के बीच ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि शायद वह वीकेंड का वार का हिस्सा नहीं बनेंगे। लेकिन, सलमान खान पूरी सिक्योरिटी के साथ, सेट पर पहुंचे और वीकेंड के वार के लिए शूट किया। खबरों की मानें तो सलमान ने 18 अक्टूबर को 'वीकेंड का वार' के दोनों एपिसोड शूट किए थे और ये दोनों एपिसोड्स शनिवार-रविवार को दिखाएं जाएंगे।
प्रोमो में भाईजान हमेशा की तरह अपने दबंग अंदाज में नजर आ रहे हैं। राशन के मुद्दे को लेकर, सलमान ने घरवालों की खूब क्लास लगाई है। इस हफ्ते राशन को लेकर घरवालों में जमकर बहसबाजी हुई। इसके बाद, अविनाश मिश्रा को जेल जाना पड़ा। वीकेंड के वारे में सलमान खान ने जहां अविनाश मिश्रा को सपोर्ट किया है। वहीं, अरफीन खान के रवैये के लिए उन्हें जमकर लताड़ा है। चलिए, आपको बताते हैं कि इस WKV में क्या कुछ खास होने वाला है।
सलमान खान ने लगाई घरवालों की क्लास
View this post on Instagram
वीकेंड के वार का प्रोमो हमेशा की तरह काफी धमाकेदार है। सलमान खान, घरवालों की जमकर क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस पूरे हफ्ते घर में राशन एक बड़ा मुद्दा बना रहा। अविनाश को एक वक्त पर पूरे घरवालों ने मिलकर एलिमिनेट कर दिया था। हालांकि, बाद में बिग बॉस ने पूरा गेम पलट दिया। प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान खान कुछ कंटेस्टेंट्स पर जमकर भड़के हैं। टाइम गॉड अरफीन खान और अविनाश के बीच हुई बहसबाजी को लेकर, सलमान ने अरफीन ने तीखे सवाल किए और उनके प्रोफेशन को लेकर भी उनसे काफी कुछ पूछा। सोशल मीडिया पर बिग बॉस के फैन पेज पर यह भी दावा किया जा रहा है कि सलमान, चाहत को सपोर्ट करते नजर आएंगे और विवियन की भी क्लास लगाएंगे।
राशन को लेकर घर में हुआ था काफी बवाल
#WeekendKaVaar Updates
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 18, 2024
Salman Khan came in support of Chahat Pandey and slammed the contestants for targeting her throughout the week.
इस हफ्ते घर में राशन को लेकर काफी बवाल हुआ था। अविनाश और शिल्पा शिरोडकर के बीच चिकन को लेकर काफी कहासुनी हुई थी। इसके बाद, चाहत पांडे और विवियन डीसेना के बीच भी तकरार दिखाई दी थी। कल के एपिसोड में भी रजत दलाल और विवियन इसी मुद्दे पर लड़ते नजर आए थे। घर में बेसिक राशन होने के बाद भी जिस तरह यह बवाल हुआ, उस पर सलमान काफी भड़कते दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Shocking Eviction: मिड वीक में घर में बड़ा उलटफेर, गुणरत्न के बाद एक और कंटेस्टेंट की हुई बिदाई
आपको Bigg Boss 18 कैसा लग रहा है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों