herzindagi
image

Bigg Boss 18 Elimination: सारा अरफीन खान ने खोया अपना आपा, विवियन और अविनाश पर फेंका सामान, क्या होंगी घर से बेघर?

बिग बॉस 18 में कल का दिन हंगामों और लड़ाई-झगड़े के नाम रहा। टास्क के दौरान, रजत दलाल का काफी एग्रेविस तेवर नजर आया। इधर नए प्रोमो में सारा अरफीन खान, घर के सदस्यों पर चीजें फेंकती और घर का सामान डैमेज करती नजर आईं।  
Editorial
Updated:- 2024-11-07, 13:18 IST

Sara Arfeen Khan Evicted from Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में इन दिनों जबरदस्त हंगामे हो रहे हैं। कल घर में नया टाइम गॉड चुनने के लिए टास्क हुआ और इस दौरान, जमकर लड़ाई हुई। इससे पहले भी रजत दलाल और विवियन डिसेना के बीच, घर में जोरदार बहसबाजी हुई। हमेशा की तरह घरवाले दो ग्रुप्स में बंटे नजर आए और दोनों ही ग्रुप के तीखे तेवर देखने को मिले। टास्क के दौरान और इससे पहले रजत दलाल का काफी एग्रेसिव बिहेवियर देखने को मिला। कहना गलत नहीं होगा कि कल का पूरा एपिसोड, हंगामे और लड़ाई-झगड़े के नाम रहा। विवियन की टीम, नया टाइम गॉड चुनने के टास्क से बाहर हो गई है। इधर एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सारा अरफीन खान अपना आपा खोती नजर आई हैं। खबरों की मानें को इस हरकत के बाद, बिग बॉस से सारा का सफर खत्म हो सकता है। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

बिग बॉस 18 के घर में सारा अरफीन खान ने खोया आपा


बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में सारा अरफीन खान का इमोशनल ब्रेकडाउन देखने को मिल रहा है। सारा अपना आपा खोती नजर आ रही हैं। वह बेडरूम एरिया में जाकर चिल्लाने लगती हैं, बेडशीट, तकिये और कई सामान फेंकने लगती हैं, गुस्से में सारा विवियन और अविनाश पर भी चीजें फेंकती नजर आईं। कल घर में रजत दलाल और अविनाश मिश्रा की लड़ाई के दौरान, टाइम गॉड विवियन डीसेना को चोट लग गई थी और उसके बाद अब सारा अपना आपा खोती दिखी हैं। हालांकि, सारा का यह इमोशनल ब्रेकडाउन किसलिए हुआ है, यह अभी साफ नहीं है। प्रोमो में अविनाश अपने सीने पर लगे नाखूनों ने निशान दिखाते हुए कहते हैं, "क्या यह जस्टिफाइड है..."दरअसल गुस्से में सारा ने अविनाश की छाती पर यह नाखून मारे थे। इसके अलावा, उन्होंने विवियन पर चीजें फेंकी और घर के कुछ सामान को भी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद सारे घरवाले उन्हें शांत करते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Contestant Alice kaushik के सपोर्ट में उतरे उनके ब्वॉयफ्रेंड, पैनिक अटैक का मजाक उड़ाने पर सोशल मीडिया पर लगाई इस एक्स कंटेस्टेंट की क्लास

क्या सारा अरफीन खान होंगी बिग बॉस के घर से बेघर

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sara Arfeen Khan (@saraarfeenkhan)


खबरों की मानें तो सारा अरफीन खान, घर से बेघर हो सकती हैं। बिग बॉस के कॉन्ट्रैक्ट में घर के किसी सदस्य के साथ फिजिकली फाइट करना या सामान को डैमेज करना पूरी तरह से मना है। ऐसे में सारा के घर से बेघर होने के काफी चांसेज हैं। इधर, रजत का व्यवहार भी सवालों के घेरे में हैं। इस बार वीकेंड का वार में सलमान खान नहीं, बल्कि एकता कपूर नजर आने वाली हैं।घर से बेघर होने के लिए इस हफ्ते सारा अरफीन खान, अरफीन खान, तजिंदर सिंह बग्गा और चाहत पांडे नॉमिनेटेड हैं।

 यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा संग लड़ाई को लेकर सुर्खियों में हैं चाहत पांडे, असल जिंदगी में इस वजह से खा चुकी हैं जेल की हवा

Bigg Boss 18 में आपका पसंदीदा कंटेस्टेंट कौन हैं और आपको यह सीजन कैसा लग रहा है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।