Bigg Boss 17 की शुरुआत होने वाली है। 15 अक्टूबर को शो का प्रीमियर है और इसे लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट बना हुआ है। शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स के नामों को लेकर कई तरह की डिटेल्स सामने आ रही है। हालांकि, किसी भी सेलेब्रिटी के नाम को लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। हर बार की तरह इस बार भी Bigg Boss की थीम कुछ हटके होगी और मेकर्स शो को हिट करवाने के लिए कई ट्विस्ट पहले ही प्लान कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर कई फैन पेज बिग बॉस से जुडी अपडेट्स शेयर करना शुरू कर चुके हैं। चलिए आपको बताते हैं कि इस बार बिग बॉस में क्या बडा धमाका होने जा रहा है और क्या इनसाइड अपडेट्स अब तक सामने आ चुकी हैं।
Bigg Boss 17 का ये होगा थीम
View this post on Instagram
बिग बॉस शुरू होने से पहले ही इससे जुडे कई फैन पेज एक्टिव हो जाते हैं और शो की इनसाइड डिटेल्स शेयर करने लगते हैं। इस बार भी इस तरह की अपडेट्स सामने आना शुरू हो चुकी हैं। पहले खबरें आ रही थीं कि बिग बॉस में इस बार सिंगल वर्सेज कपल्स की थीम हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार काफी कुछ सीजन 7 की तरह हो सकता है। घर का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। बिग बॉस हाउस को दो हिस्सों में बांटा जाएगा। एक हिस्सा जहां लग्जरी से भरा होगा। वहीं, दूसरे हिस्से में कोई भी लग्जरी नहीं होगी। नो लग्जरी एरिया में कंटेस्टेंट्स को कोई भी सुविधा नहीं दी जाएगी और उन्हें सभी चीजों को पाने के लिए मेहनत करनी होगी। अभी इन सभी चीजों को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
ऐसा होगा Bigg Boss 17 का घर
एक फैन पेज ने बिग बॉस के घर का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि घर अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है। घर में कुछ काम चल रहा है और घर काफी कलरफुल सा दिख रहा है। बेडरूम एरिया में कुछ बेड रखे हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढें- Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे से लेकर करण कुंद्रा तक, सलमान खान के शो में नजर आ सकते हैं ये सितारे
Bigg Boss 17 का हिस्सा होंगे ये सितारे
View this post on Instagram
बिग बॉस में इस बार अंकिता लोखंडे, उनके पति विकी जैन, उडारियां सीरियल से ईशा मालविया, यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी पत्नी, मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान समेत कई सितारे नजर आ सकते हैं। हालांकि, फाइनल नामों और शो की बाकी डिटेल्स के लिए प्रीमियर का इंतजार करना होगा।
यह भी पढें- Bigg Boss 17: ये 3 कपल बन सकते हैं इस साल बिग बॉस का हिस्सा
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों