herzindagi
munnawar faruqi winner season

Bigg Boss 17 Finale Live Updates: बिग बॉस 17 की ट्रॉफी हुई मुनव्वर के नाम, अभिषेक कुमार रहे रनरअप

Bigg Boss 17 Finale Live:  सलमान खान ने बिग बॉस 17 का विनर अनाउंस करते हुए मुनव्वर फारूकी का हाथ उठाया और इसी के साथ सीजन 17 को उसका विनर मिल गया है।
Editorial
Updated:- 2024-01-29, 21:00 IST

Bigg Boss 17 Grand Finale: बिग बॉस सीजन 17 के विनर की घोषणा हो चुकी है। इस साल बिग बॉस 17 का खिताब मुनव्वर ने अपने नाम कर लिया है। 3 महीने तक चलने वाले इस बिग बॉस 17 के सफर में अभिषेक और मुनव्वर फाइनल तक पहुंचे, जिसमें जनता ने अपना वोट देकर मुनव्वर को सीजन का विनर बनाया है। मुनव्वर फारूकी ने ग्रांड फिनाले में अभिषेक कुमार को वोटिंग पोल में मात देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। वहीं मुनव्वर के दोस्त अभिषेक कुमार इस सीजन के रनर अप रहे हैं।

बिग बॉस 17 के विनर बने मुनव्वर फारुकी

bigg boss  winner

मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 जीत चुके हैं। उन्होंने 50 लाख रुपये की प्राइज मनी और Hyundai Creta अपने नाम की है। मुनव्वर फारुकी के हाथ में सलमान खान ने इस सीजन की ट्रॉफी दी है। अभिषेक रनरअप रहे।

टॉप 2 में पहुंचे अभिषेक-मुनव्वर

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

अंकिता लोखंडे के बाद अब मन्नारा चोपड़ा घर से बेघर हो गई थीं। मन्नारा के फिनाले की रेस से बाहर होने के साथ ही अब अभिषेक और मुनव्वर टॉप 2 में पहुंच गए थे। इन दोनों को वोट करने के लिए कुछ देर के लिए वोटिंग लाइन्स खोल दी गई और अंत में मुनव्वर शो के विनर बने।

टॉप 3 की रेस से बाहर हुई अंकिता लोखंडे

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सीजन 17 जीतने वाले को मिलेंगे Hyundai Creta, 50 लाख रुपये और जीत की ट्रॉफी। टॉप 3 चुनने के लिए एक बार फिर खास एक्टिविटी रखी गई। जिसमें टॉप 4 कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाने और उनके साथ खड़े रहने के लिए उनकी फैमिली को बुलाया गया। बचे हुए 4 कंटेस्टेंट के घरवाले उनका मनोबल बढ़ाने के लिए हाथ पकड़कर खड़े रहे। कंटेस्टेंट की मम्मी और बहन के हाथ में लेटर दिया गया और उन्हें लेटर बॉक्स में डालने को कहा गया। सभी को अपना अपना लेटर खोलने कहा गया। पहले मन्नारा ने अपना लेटर खोला जिसमें मन्नारा सेफ हैं। दूसरी पारी में मुनव्वर का लेटर खोला गया, जिसमें मुनव्वर भी सेफ हैं। आखिर में अभिषेक और अंकिता को लेटर खोलने कहा गया जिसमें अभिषेक सेफ हैं और अंकिता गेम से आउट होकर एविक्ट हो गई हैं। 

ये हैं बिग बॉस 17 के टॉप 3

bigg boss top  memeber

विनर की रेस से बाहर हुए अरुण श्रीकांत माशेट्टी

विक्की की मम्मी और अंकिता के साथ मस्ती मजाक करने के बाद अब टॉप 5 में से टॉप 4 चुनने का वक्त आ गया है। एलिमिनेशन के लिए घर में आर माधवन और अजय देवगन आए हैं। टॉप 5 कंटेस्टेंट से पूछा गया कि अब  शो में किसका सफर खत्म होने वाला है, जिसमें आधे लोगों ने कहा कि अरुण भाई का सफर खत्म होने वाला है, तो वहीं मन्नारा का कहना है कि अंकिता टॉप 4 में नहीं जा पाएंगी। टॉप 5 कंटेस्टेंट को टॉप 4 चुनने के लिए एक्टिविटी दी गई। इसमें सभी कंटेस्टेंट को पुड़िया दी गई, जिसे पानी में डालना है। पानी में डालने के बाद जिसके पानी का रंग लाल होगा उसका सफर अभी खत्म हो जाएगा। इस एक्टिविटी में अरुण के जार का पानी लाल हो जाता है और उनका सफर शो में खत्म होता है।

ग्रैंड फिनाले के स्टेज पर पहुंचे सलमान

सलमान खान शो में होस्ट करने के लिए स्टेज पर आ चुके हैं, टॉप 5 कंटेस्टेंट अपने-अपने घरवालों से मिले और उनसे जीतने के लिए आशीर्वाद लिया। सलमान ने कहा कि इस बार घर वालों ने खूब परेशान किया है, हालांकि ऐसा उन्होंने कंटेस्टेंट की फिरकी लेते हुए कहा है। घरवालों के अलावा सलमान खान ने अंकिता की सास यानी रंजना जैन के खूब मजे लिए।

कुछ ही देर में सामने आएंगे टॉप 4

घर में हुए मस्ती-मजाक के बाद सभी एलिमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स घर के बाहर आ चुके हैं। अब घर में सिर्फ टॉप 5 कंटेस्टेंट हैैं। कुछ ही देर में सलमान खान घरवालों के साथ जुड़ेंगे। इसके अलावा, घरवाले अपने परिवार वालों से भी बात करते हुए दिखेंगे। घर के अंदर आर. माधवन और अजय देवगन पहुंचेंगे और एक सदस्य को घर से बेघर करेंगे जिसके बाद इस सीजन के टॉप 4 कंटेस्टेंट मिल जाएंगे।

फिनाले नाइट में जमकर हो रही है मस्ती

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colo

 

फिनाले की शुरुआत में घर में काफी अच्छा माहौल है। कुछ देर में बिग बॉस सीजन 17 के दोनों मैरिड कपल्स नील-ऐश्वर्या और अंकिता-विक्की की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। घर में सुदेश लहरी ने भी अपने कॉमिक अंदाज से सभी को एंटरटेन किया। ऑरी ने घरवालों के सााथ कुछ फनी टास्क में किए लेकिन इन टास्क के दौरान अभिषेक और अरुण समेत कुछ कंटेस्टेंट्स के तीखे तेवर भी नजर आए। कृष्णा ने भी धर्म जी के अंदाज में भारती के साथ मिलकर घरवालों के साथ मस्ती की। घर में भारती-हर्ष घरवालों को मजेदार टास्क करवाते हुए दिखे। समर्थ और अभिषेक भी अपनी दुश्मनी भुलाकर गले लगते नजर आए। लेकिन दूसरी तरफ नील भट्ट ने अंकिता लोखंडे को फिनाले में पहुंचने के लायक नहीं बताया और ईशा ने अभिषेक को बदतमीज का टैग दिया।

घर में पहुंचे अब्दु रोजिक

घर में बिग बॉस 16 के पॉपुलर कंटेस्टेंट रहे छोटा भाईजान उर्फ अब्दु रोजिक भी पहुंचे हैं और इस वक्त वह घरवालों के साथ मस्ती-मजाक करके सभी को एंटरटेन कर रहे हैं।

प्री फिनाले नाइट भी थी शानदार 

घर में कल प्री फिनाले नाइट शानदार रही। फिनाले में सभी कंटेस्टेंट्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। अंकिता-विक्की भले ही पूरे सीजन लड़ते नजर आए हैं लेकिन फिनाले नाइट में दोनों का 'पवित्र रिश्ता' देखने को मिलेगा। कलर्स के सभी बड़े सितारेकाफी दिनों से फिनाले को प्रमोट करते हुए दिख रहे थे। कल के एपिसोड में यानी प्री फिनाले नाइट में इंडस्ट्री के सेलेब्स बतौर गेस्ट बनकर घरवाले के सपोर्ट में बिग बॉस हाउस पहुंचे। यह एपिसोड काफी इमोशनल रहा। घर में मुनव्वर फारूकी के सपोर्ट में करण कुंद्रा आए तो वहीं अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में अमृता खानविलकर आईं। इस दौरान करण कुंद्रा ने मुनव्वर फारूकी को उनकी गलतियों के लिए समझाया तो अमृता  ने भी अंकिता को खूब सपोर्ट किया। वहीं मन्नारा चोपड़ा के सपोर्ट में पूजा भट्ट आईं और अभिषेक के सपोर्ट में शालीन भनोट घर में पहुंचे। इस दौरान अरुण के सपोर्ट में प्रोड्यूसर संदीप सिकंद और तहलका की पत्नी दीपिका ने घर में एंट्री की। न्यूज एंकर दिबांग के सवालों के आगे घरवालों की बोलती भी बंद होती दिखी। साथ ही घरवालों के फ्यूचर को लेकर प्रिडिक्शन करने एस्ट्रोलॉजर भी घर में पहुंचे।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस फिनाले में नजर आ रहे हैं ये सेलेब्स

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

Bigg Boss 17 फिनाले की ग्रैंड पार्टी शुरू हो चुकी है। इसमें कलर्स के बड़े सितारे और शो के एक्स कंटेस्टेंट्स भी परफॉर्म करते हुए दिखेंगे। बिग बॉस के फिनाले को कलर्स टीवी और जिओ ऐप पर देखा जा सकता है। कुछ ही घंटों में हमें इस सीजन का विनर मिल जाएगा।

बिग बॉस 17 की प्राइज मनी

बिग बॉस सीजन 17  के विनर को 50 लाख रुपये और ट्रॉफी दी जाएगी। हालांकि, यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि बिग बॉस फाइनलिस्ट को सूटकेस में कितनी प्राइज मनी ऑफर करते हैं। ये पैसे विनर की प्राइज मनी में से कम कर दिए जाते हैं।

बिग बॉस हाउस में पहुंचे थे रोहित शेट्टी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

बिग बॉस के घर में इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स की जर्नी का वीडियो दिखाया गया। सभी कंटेस्टेंट अपनी जर्नी देखकर काफी इमोशनल नजर आए। घर में रोहित शेट्टी भी गए। रोहित के खतरों भरे सवालों ने कंटेस्टेंट्स के होश उड़ा दिए थे। 

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: किस कंटेस्टेंट के पास ट्रॉफी देखना चाहते हैं दर्शक, जानिए फिनाले से जुड़ी सारी डिटेल्स

बिग बॉस 17 की ट्रॉफी आप किसके हाथ में देखना चाहते हैं, हमें कमेंट्स में बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Jio Cinema

यह भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे की रियल लाइफ सास ने पवित्र रिश्ता की सास को भी छोड़ा पीछे, लोग बोले फंस गई बेचारी 'अर्चना'

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।