बिग बॉस सीजन 17 अब खत्म होने वाला है। इस सीजन में कई कंटेस्टेंट थे जिनके गेम को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह शो जीत सकते हैं। हालांकि ईशा मालवीय और विक्की जैन जैसे कंटेस्टेंट टॉप 5 में आने से पहले ही आउट हो गए हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया यूजर्स अपनी राय रख रहे हैं कि इस साल कौन जीत सकते हैं। इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि बिग बॉस का फिनाले कब और किस प्लेटफार्म पर आप लाइव देख सकती हैं।
किस कंटेस्टेंट को मिल सकती है ट्रॉफी
सोशल मीडिया पर नजर डाले तो ऐसा लग रहा है कि इस साल मुनव्वर फारुकी बिग बॉस सीजन 17 के विजेता हो सकते हैं। सोशल मीडिया पर जमकर लोग मुनव्वर फारुकी को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। वहीं कई सेलेब्स जैसे कि प्रिंस नरूला भी मुनव्वर फारुकी को ही स्पोर्ट कर रहे हैं। इसके अलावा कई सोशल मीडिया इंफ्लूयसर भी मिस्टर फैजू यूट्यूब भी मुनव्वर फारुकी के स्पोर्ट में उतरे हैं।
बिग बॉस का फिनाले कब है
बता दें कि बिग बॉस का फिनाले 28 जनवरी यानी रविवार के दिन होने वाला है। इस बार का फिनाले काफी लंबा होने वाला है। फिनाले शाम 6 बजे से ही शुरु हो जाएगा। वहीं यह फिनाले एपिसोड देर रात 12 बजे तक चलने वाला है। फिनाले के पूरे एपिसोड को आप फ्री में जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःईशा मालवीय ने बिग बॉस से निकलते ही अपने बॉयफ्रेंड को लेकर कही ये बात
बिग बॉस 17 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
View this post on Instagram
अभी घर में केवल 5 सदस्य बचे हैं। ऐसे में दर्शकों को बिग बॉस 17 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण मैशेट्टी का नाम शामिल है।
बिग बॉस 17 की प्राइज मनी कितनी होगी
बिग बॉस 17 की प्राइज मनी की बात करें तो अभी इसको लेकर कुछ भी कहना मुश्किल होगा। विनर को करीब 30 से 40 लाख रुपये मिल सकते हैं। बता दें कि अभी ऑनलाइन वोटिंग की शुरुआत हो चुकी हैं। आप भी अपने मन पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट कर सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Jio Cinema
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों