Bigg Boss 17 Updates: बिग बॉस का कल का एपिसोड पूरी तरह से मुनव्वर फारुकी के नाम रहा। विक्की और अंकिता की लड़ाई भी घर में लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस बार घर में रूल्स और शो का फॉर्मेट पिछले सीजन से काफी अलग है और यही वजह है कि घर में अभी तक कैप्टन का चुनाव नहीं हुआ था लेकिन अब मुनव्वर फारुकी घर के पहले कैप्टन बन गए हैं। घर में ईशा हमेशा ही तरह अपनी लाइफ के बारे में कई खुलासे करती हुई दिखी हैं। चलिए आपको बताते हैं कि कल के एपिसोड में क्या कुछ खास हुआ?
मुनव्वर फारुकी बने घर के पहले कप्तान
#MunawarFaruqui becomes first Captain of #BiggBoss17 House
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 12, 2023
Retweet If Happy?? pic.twitter.com/e6eCMGM6CM
बिग बॉस, मुनव्वर को कन्फेशन रूम में बुलाकार एक टास्क देते हैं और उनसे कहते हैं कि बिग बॉस उन्हें शो करने के लिए स्टेज देगें, लेकिन अगर वह घरवालों को मान पाए तो ही अपना शो कर पाएंगे। इस टास्क में घरवालों को 5 हजार बीबी प्वॉइंट्स मिले थे। घरवालों को चुनना था कि इन प्वॉइंट्स ने वे लग्जरी आइटम्स खरीद पाएंगे या फिर मुनव्वर के शो को एज्वॉय कर सकेंगे। मुनव्वर को घरवालों को अपने शो की टिकट खरीदने के लिए मनाना था। घर के ज्यादातर सदस्य मुनव्वर के शो का टिकट खरीदने के लिए मान जाते हैं। हालांकि, कुछ सदस्य उनके शो का टिकट नहीं खरीदते हैं।
मुनव्वर को मिला लग्जरी राशन खरीदने का मौका
#MunawarFaruqui The New Captainpic.twitter.com/kan2S6z2kw
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 12, 2023
शानदार स्टेज परफॉर्मेंस से मुनव्वर सभी का दिल जीत लेते हैं और वह घर के कैप्टन बन जाते हैं। इसके साथ ही उन्हें बिग बॉस की तरफ से 10 हजार करंसी मिलती है जिससे वह लग्जरी राशन खरीद सकते हैं।
ईशा ने फिर किया अपनी लव लाइफ का जिक्र
ईशा मालवीय की लव लाइफ बिग बॉस के घर में सुर्खियों में बनी हुई है। उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक और करंट ब्वॉयफ्रेंड समर्थ दोनों घर के अंदर मौजूद हैं। कल के एपिसोड में ईशा ने बताया था कि ब्रेकअप के बाद अभिषेक ने उन्हें टॉर्चर किया था। अभिषेक उनके घर के बाहर गाड़ी लेकर आ गए थे और जोर-जोर से हार्न बजाकर बद्तमीजी कर रहे थे। ईशा ने इस बात का भी जिक्र किया कि अभिषेक ने एक बार उनके दोस्तों के साथ जाने पर उन्हें थप्पड़ भी मारा था।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: ईशा-समर्थ से पहले बिग बॉस के घर में कोजी हो चुके हैं ये कंटेस्टेंट्स
विक्की और अंकिता के बीच झगड़ा
View this post on Instagram
विक्की और अंकिता के बीच घर में झगड़ा हुआ। खानजादी खाना बना रही थीं और इसके बाद खाने की बात को ही लेकर विक्की और अंकिता भिड़ गए। विक्की ने अंकिता से यह भी कहा कि अंकिता ने उन्हें 3 साल से कुछ बनाकर नहीं खिलाया है। अंकिता, विक्की की बातों पर रोते हुए भी नजर आईं।
यह भी पढ़ें- कौन हैं K-Pop Singer Aoora? जो लेने वाले हैं बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों