Bigg Boss 17 का सफर धीरे-धीरे आगे बढ़ता जा रहा है। इस सीजन की टीआरपी वीकडे पर भले ही कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। लेकिन वीकेंड्स पर सलमान खान की एंट्री फिर भी टीआरपी की नैय्या को संभाले हुए हैं। पिछले हफ्ते करण जौहर, वीकेंड के वार में अभिषेक कुमार पर बरसते हुए दिखे थे। इस हफ्ते भी अभिषेक को अपने रवैये के लिए सलमान खान से फटकार सुननी पड़ी। सलमान खान ने वीकेंड के वार को होस्ट करने की शुरुआत ही गुस्से से की और घर के कई सदस्य उनके गुस्से का शिकार बनें। एक टास्क के दौरान अंकिता लोखंडे, सुशांत सिंह राजपूत को याद करती नजर आईं। चलिए आपको बताते हैं कि वीकेंड के वार में क्या कुछ खास रहा?
View this post on Instagram
कल के एपिसोड में सलमान खान ने अभिषेक कुमार की जमकर क्लास लगाई। सलमान खान ने अभिषेक को घर का सबसे नकली सदसय भी कहा। उनके चीखे, चिल्लाने को लेकर सलमान खान उन पर बरसते दिए। जिस तरह अभिषेक ने एक स्टेटमेंट के दौरान ईशा से बात की थी उसे लेकर सलमान खान ने उन पर निशाना साधा। वीकेंड के वारे में सलमान खान ने घरवालों के साथ खूब गुस्से से बात की। सलमान ने यह भी कहा कि उन्होंने इस शो को होस्ट करना शुरू जरूर किया था लेकिन अब उनका इस शो को होस्ट करने का बिल्कल मन नहीं है। अभिषेक के गुस्सैल रवैये पर सलमान उनसे यह भी पूछते दिखे कि क्या वह अपनी मां से भी इसी लहजे में बात करेंगे। सलमान ने यह भी कहा कि अभिषेक ने अपने फायदे के लिए घर में कई लोगों को धोखा दिया है।
सलमान खान अभिषेक के साथ मन्नारा की क्लास भी लगाते हैं। जिस तरह से बच्चों वाला रवैया मन्नारा ने अपनाया हुआ है, उन्हें अब वह समझ नहीं आ रहा है। पूरे हफ्ते देखने को मिला कि मुनव्वर, मन्नारा को उनकी हरकतों के लिए समझाते हैं लेकिन सलमान खान कहते हैं कि अब मुनव्वर को उन्हें समझाना बंद कर देना चाहिए। मन्नारा बच्ची नहीं हैं, बल्कि वह अपना अलग गेम खेल रहीं और मुनव्वर को इस बात को समझना चाहिए।
View this post on Instagram
बिग बॉस के घर में पिछले हफ्तों में अंकिता कई बार सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र कर चुकी हैं। कभी उनके साथ अपने ब्रेकअप पर, कभी उनकी डेथ के बारे में, अंकिता कई बार बात कर चुकी हैं। कल के एपिसोड में एक टास्क के दौरान, अंकिता फिर सुशांत सिंह राजपूत का नाम लेती हुई नजर आईं। अंकिता फिर से अपने पुराने रिश्ते के बारे में बात करती दिखीं। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने ढाई साल तक सुशांत का इंतजार किया।
यह भी पढ़ें- दीपिका कक्कड़ से लेकर श्वेता तिवारी तक, जानें अब क्या कर रही हैं बिग बॉस की फीमेल विनर्स?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।