बिग बॉस का 19 वां एपिसोड बेहद खास था। ऐश्वर्या और अंकिता दोनों ने करवा चौथ का व्रत रखा था। घरवालों ने धूमधाम से करवा चौथ का व्रत सेलिब्रेट किया। बिग बॉस ने भी अंकिता और ऐश्वर्या को करवा चौथ का गिफ्ट दिया। दुल्हन की तरह सजी हुई अंकिता और ऐश्वर्या ने छलनी से अपने अपने पतियों और चांद का दीदार कर व्रत खोला। अंकिता और ऐश्वर्या ने अच्छे से त्यौहार भी मनाया लेकिन दोनों लड़ भी पड़ीं। बता दें कि इस झगड़े के अलावा मन्नारा चोपड़ा का भी रो-रोकर बुरा हाल हुआ है। बता दें कि मन्नारा अब घर में नहीं रहना चाहती वो शो छोड़ना चाहती है। मन्नारा बिग बॉस से रिक्वेस्ट करती है कि उसे कन्फेशन रूम में बुलाया जाए। तो चलिए देखते कि आखिर घर में हुआ क्या क्या?
दिन और लड़ाई शुरुआत किचन के काम से शुरू होती है। अंकिता, नील और ऐश्वर्या से पूछती है कि काम कैसे करना है और कौन-कौन क्या करने वाला है। इस डिस्कसन के बाच विक्की अपनी स्ट्रेटजी बताते हैं, कि कैसे वे काम करके वो आगे बढ़ सकते हैं, ताकि वे एक दिन दिमाग वाले कमरे में घुस सकें। बीच में नील कहते हैं, कि विक्की गलत जा रहे हैं और दोनों के बीच सहमति नहीं बनती। दूसरी तरफ समर्थ, तहलका और अरुण के बीच भी खाना बनाने को लेकर चर्चा कर रहे थे कि अनुराग की तबियत खराब है तो कौन खाना बनाएगा। डिस्कसन के बीच बिग बॉस अनाउंस करते हैं, कि किचन एरिया खुल गया है और सभी घरवाले अपने टीम और ड्यूटी के हिसाब से खाना बनाना शुरू करते हैं।
View this post on Instagram
दाल गाढ़ी होने पर मनस्वी एक गिलास पानी डाल देती है, इस पर समर्थ मनस्वी से बदतमीजी करने लगते हैं। मनस्वी को वो काफी बात सुनाते हैं जिससे मनस्वी भी गुस्सा हो जाती है और वह समर्थ के पोहा बर्बाद करने वाली बात को उठाती है। जिसके बाद समर्थ मनस्वी से और ज्यादा बदतमीजी करने लगते हैं और गुस्से में आकर बोलते हैं, कि दो दिन खाना नहीं खाएगी तो कपड़ों में हड्डियां मिलेंगी।
इसे भी पढ़ें : Bigg Boss 17: क्या पति विक्की जैन से खुश नहीं हैं अंकिता लोखंडे, कपल के रिश्ते में आई खटास
View this post on Instagram
रिंकू, मन्नारा और खानजादी को खाना बनाने के लिए कहती है। जिस पर मन्नारा (मन्नारा चोपड़ा) कहती हैं कि खानजादी भड़क जाएंगी और रोने लगेंगी, इसलिए वो खुद खाना बना लेगी। इस पर खानजादी बुरा मान जाती है और मन्नारा को सुना देती है। जिसके बाद मन्नारा रोने लगती है और खानजादी जब पूछती है कि क्या हुआ क्यों रो रही हो तब मन्नारा खानजादी पर बुरी तरह से चिल्लाती है।
इस बहस के बाद मन्नारा कहती है कि वह खानजादी से तंग आ गई है और आज के बाद वह उन्हें कोई अटेंशन नहीं देंगी। मन्नारा खानजादी को अटेंशन सीकर कहती हैं और बोलती है कि वह खानजादी को पसंद नहीं करती है। फिर मन्नारा बिग बॉस से कहती है वह गेम छोड़ना चाहती है और उन्हें कन्फेशन रूम में बुलाया जाए। मन्नारा इस बात से भी दुखी होती है कि खानजादी उन्हें हमेशा ताना मारते रहती है और ऐसे बर्ताव करती है, जैसे वह उनकी सास हो। मन्नारा खानजादी से कहती है कि हर बार अकेलेपन का कार्ड प्ले करना अच्छा नहीं है।
समर्थ अभिषेक से बात करते हुए कहते हैं, कि ईशा और उनके बीच हर छोटी-छोटी बातों पर गलतफहमी हो जाती थी। समर्थ (समर्थ जुरेल) कहते हैं, ईशा बात बात पर झूठ बोलती है, पर लॉयल है। कभी भी ईशा ने मुझे पकड़ा है और न मैंने ईशा को। फिर अभिषेक समर्थ से कहते हैं, कि हमेशा से ईशा के सारे दोस्त लड़के रहे हैं, कोई लड़की नहीं। फिर समर्थ बोलते हैं, वो इस बारे में ईशा से बात करेंगे। जब समर्थ ईशा से बात करते हैं, तो वह डर जाती है और कहती है कि प्लीज वही पुरानी बातें मत निकालो। फिर समर्थ ईशा से कहते हैं, कि छुपाओगी तो ऐसा ही होगा। बाद में स्विमिंग पूल के साइड समर्थ और अभिषेक बात करते हुए कहते हैं, कि दोनों की जिंदगी की विलेन हीरोइन निकली।
इसे भी पढ़ें : Kaun Banega Crorepati 15: होस्ट अमिताभ बच्चन ने अपनी शादी को लेकर खोला यह बड़ा राज, पढ़ें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।