बिग बॉस 18 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो लगातार कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स के साथ आगे बढ़ रहा है। जहां कुछ कंटेस्टेंट्स घर से बेघर हो चुके हैं। वहीं, घर में दो नए सदस्य भी कदम रख चुके हैं। Bigg Boss 18 के घर में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट Digvijay Rathee और Kashish Kapoor की एंट्री हो गई है। हर सीजन में मेकर्स शो को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए, नए-नए ट्विस्ट एड करते हैं और मेकर्स शो में उन कंटेस्टेंट्स को लाने की कोशिश करते हैं, जिनकी कोई पुरानी हिस्ट्री या कॉन्ट्रोवर्सी रही हो और ये भी कुछ ऐसा ही है। दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर, ये दोनों कंटेस्टेंट्स साथ में स्प्लिट्सविला में नजर आ चुके हैं और वहां दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ था, जो काफी सुर्खियों में रहा था। यहां भी स्टेज पर आते ही दोनों की पुरानी दुश्मनी नजर आई और इनकी तू-तू मैं-मैं ने सलमान खान को भी इरिटेट कर दिया। चलिए, आपको बताते हैं ये दोनों कौन हैं और किस वजह से दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बन गए थे।
View this post on Instagram
बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड के तौर पर कशिश कपूर और दिग्विजय राठी की एंट्री हुई हौ। ये दोनों स्प्लिट्सविला में नजर आ चुके हैं। वहीं, दिग्विजय सिंह राठी 'स्प्लिट्सविला' और 'रोडीज' दोनों का हिस्सा रहे हैं। कशिश और दिग्विजय के बीच विवाद, 'स्प्लिट्सविला' के फिनाले से जुड़ा है। उस वक्त कशिश ने शो जीतने के बजाय 10 लाख रुपये के बैग को चुना था। वह, दिग्विजय की पार्टनर थीं और उनके इस फैसले की वजह से दिग्विजय को भी शो से बाहर होना पड़ा था। कशिश ने उस समय कहा था कि वह लोअर मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं और उनके लिए शो जीतने से ज्यादा यह मनी बैग मायने रखता है। इसके बाद कशिश को काफी ट्रोल होना पड़ा था। कशिश ने बिग बॉस में एंट्री करते वक्त बताया था कि दिग्विजय के फॉलोअर्स ने कमेंट्स के जरिए, उन्हें काफी ट्रोल भी किया था। कशिश ने इस बात का भी जिक्र किया था कि उनके माफी मांगने के बाद भी चीजें ठीक नहीं हुई थीं।
View this post on Instagram
बिग बॉस के घर में एंट्री करते ही दिग्विजय ने अपने तीखे तेवर दिखाए हैं। नए प्रोमो में सामने आया है कि वह ड्यूटी के मुद्दे को लेकर, घर के टाइम गॉड विवियन से भिड़ गए और दोनों के बीच तीखी बहस हुई। ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद है कि बिग बॉस के घर में दिग्विजय खुद को एक दमदार कंटेस्टेंट के तौर पर प्रूफ करेंगे। यह भी देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि कशिश और दिग्विजय की दुश्मनी, शो की टीआरपी को क्या फायदा पहुंचाती है।
Bigg Boss 18 में इन दो वाइल्ड कार्ड की एंट्री से कितना ड्रामा एड होगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। इस सीजन में आपका पसंदीदा कंटेस्टेंट कौन हैं और आपको यह सीजन कैसा लग रहा है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।