बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा की फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले थिएटर में आने के बाद अब यह ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार है। ऐसे में आपने भी इस फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं देखा है तो आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते है।
'बस्तर द नक्सल स्टोरी' सिनेमाघर में कब हुई रिलीज
इस फिल्म में अदा शर्मा ने IPS अधिकारी नीरजा माधवन का किरदार निभाया है। इस फिल्म में आपको देश में हुए महत्वपूर्ण घटना की कहानी देखने को मिलने वाली हैं। ऐसे में यह फिल्म हर पीढ़ी के लोग देख सकते है। यह फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
'बस्तर द नक्सल स्टोरी' ओटीटी रिलीज डेट
'बस्तर द नक्सल स्टोरी' 7 मई, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होगी। खास बात यह है कि यह फिल्म हिंदी के साथ ही तेलुगु भाषा में भी रिलीज होने वाली हैं। मेकर्स ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट कर शेयर की है। इस फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है।
इसे भी पढ़ें-एक्टिंग ही नहीं, इन कलाओं में भी माहिर हैं द केरल स्टोरी फेम अदा शर्मा
'द केरल स्टोरी' फिल्म थी खास
अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। कम बजट में तैयार होने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म में अदा शर्मा की एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद किया गया था।
इसे भी पढ़ें-'द केरल स्टोरी' की अदा शर्मा जीती हैं लग्जरी लाइफ, जानें उनके बारे में कुछ खास बातें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- adah sharma instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों