Airport पर लगेज ओवरवेट होने पर क्या करें, जानें

प्लेन में सामान के नियमों से बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग की प्रक्रिया भी सरल हो जाती है। इससे सामान रखने और निकालने में कम समय लगता है, जिससे उड़ान समय पर रवाना और पहुंच सकती है।

 

what to do if luggage is overweight in flight

Airport पर लगेज को लेकर कई तरह के नियम होते हैं। यह नियम यात्रियों को सुविधा और सुरक्षा को देखकर ही बनाए जाते हैं। इसके अलावा एक कारण यह भी होता है कि फ्लाइट में सामान रखने की जगह सीमित होती है। अगर फ्लाइट में सामान को लेकर नियम नहीं होंगे, तो हर यात्री अधिक सामान लेकर सफर करने लगेगा।

इससे अन्य यात्रियों को प्लेन में सामान रखने की जगह नहीं मिलेगी। इसके अलावा फ्लाइट में भी वजन उठाने की एक क्षमता होती है, अगर फ्लाइट ओवर वेट होगी, तो यह सुरक्षा में खतरा पैदा कर सकता है।

Airport पर लगेज ओवरवेट होने पर करें ये काम

How to handle overweight luggage

सबसे पहले आपको घर से ही अपने सामान का वजन चेक करके आना चाहिए। क्योंकि ज्यादा वजन होने पर आपसे सामान निकालने को कहा जाएगा। अगर फिर भी सामान लेकर जाना चाहते हैं, तो आप एक्स्ट्रा बैगेज फीस देकर जा सकते हैं। यह सबसे सरल ऑप्शन है। एयरलाइन द्वारा निर्धारित अतिरिक्त शुल्क देने के बाद अधिक सामान लेकर जाने दिया जाता है। लेकिन यह शुल्क प्रति किलो के हिसाब से लगता है।

इसे भी पढ़ें- Book Window Seat In Flight: फ्लाइट में विंडो सीट बुक करते हुए ध्यान रखें ये 5 बातें, नहीं होगी यात्रा में परेशानी

सामान को री-पैक करें

कई लोग अपना अधिकतर सामान बड़े बैग यानी ट्रॉली बैग में भर देते हैं और खाली हाथ फ्लाइट में सफर करते हैं। अगर आपके बड़े बैग में सामान ओवरवेट है, तो आप आप अपने बैग को खोलकर उसमें से कुछ सामान निकाल सकते हैं। इसे आप हाथ के बैग में शिफ्ट कर सकते हैं। ध्यान रखें कि कैरी-ऑन बैग के लिए भी एक वजन सीमा होती है। फ्लाइट के अंदर आप करीब 7 किलो तक का हैंड बैगेज ले जा सकते हैं। अलग-अलग एयरलाइन में यह सुविधा अलग हो सकती है। इसके अलावा आप अपने साथ ट्रॉली बैग नहीं ले सकते, क्योंकि यह अंदर केबिन में शिफ्ट नहीं हो सकती।

कूरियर सेवाएं

Overweight luggage tips

अगर आपके पास कोई ऐसा सामान है जिसे आप यात्रा के दौरान ज्यादा जरूरी नहीं समझते हैं, तो इसे आप घर भेज सकते हैं। कुछ एयरपोर्ट्स पर कूरियर सेवाएं भी उपलब्ध होती हैं। इसके अलावा अगर आपके साथ साथी है, जो एयरपोर्ट के बाहर है, तो आप उसे बाहर जाकर वापस पकड़ा सकते हैं, लेकिन आपको यह निर्धारित समय सीमा पर करना होगा, वरना आपकी फ्लाइट छूट जाएगी। फ्लाइट के नियम को फॉलो करना जरूरी होता है, वरना आपको फाइन लग सकता है।

इसे भी पढ़ें- Airport New Rules: ये चीजें विमान में नहीं ले जा सकेंगे आप, ट्रैवल से पहले पढ़ लें यह आर्टिकल

किसी साथी यात्री के साथ शेयर करें

अगर आपका किसी साथी के साथ अच्छा कनेक्शन बन गया है और वह आपके साथ ही यात्रा करने वाला है, तो आप उसको अपना सामान दे सकते हैं। ऐसा तभी हो सकता है, जब साथी यात्री का सामान हल्का हो। आप अपना कुछ सामान उनके बैग में शिफ्ट कर सकते हैं।

जरूरी चीजें पहन लें

Excess baggage charges

अगर कपड़ों की वजह से सामान ओवरवेट हो रहा है, तो आप कुछ भारी कपड़े या जूते पहन सकते हैं ताकि बैग का वजन कम हो सके।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP