ट्रैवल के दौरान इन चीजों को चेक किए बिना न भरें होटल का बिल, इस एक कदम से बच सकते हैं आपके हजारों रुपये

बहुत से लोगों को यह नहीं पता होगा कि प्रतिदिन 1000 रुपये या उससे कम कीमत वाले होटल के कमरे पर कितना जीएसटी लगता है।  

 

what is gst AND SERVICE CHARGE rules on hotel rooms

आजकल लगभग हर कोई ट्रैवल करने से पहले ही होटल बुक करता है। जिस तरह ट्रैवल सीजन के आधार पर जगहों की डिमांड बढ़ती है और लोगों की भारी भीड़ देखी जाती है। इसी तरह कीमत भी होटल के स्थान पर ही निर्भर करती है।

दूरदराज के इलाकों में होटल की कीमत हमेशा ज्यादा रहती हैं। इन दिनों इंटरनेट की वजह से अब होटल बुक करना काफी आसान हो गया है। अपने बजट के हिसाब से आप सस्ते में होटल बुक कर सकते हैं।

कोई भी किसी भी होटल का रेट घर बैठे ही पता लगा सकता है। होटल का प्राइस और वैल्यू गेस्ट द्वारा ऐप पर दी गई 5 स्टार रेटिंग या 4 स्टार रेटिंग के अनुसार समझी जा सकती है। साथ ही कमेंट की मदद से आपको कई तरह की हेल्प भी मिल जाती है।

अक्सर देखा जाता है कि लोग होटल के बिल और उसके टैक्स के बारे में जानते नहीं, जिसकी वजह से होटल लेना उन्हें काफी महंगा पड़ जाता है।

ऐसा देखा गया है कि ज्यादातर होटल से चेक आउट करते समय बिल का भुगतान करते समय बिल को ठीक से नहीं पढ़ते हैं। इस मौके पर कुछ होटल वाले बिल में हेराफेरी कर देते हैं।

12 फीसदी जीएसटी चार्ज

gst rules on hotel rooms near

जीएसटी परिषद के निर्देशों (GST Council) के अनुसार, जिन होटलों का बिल एक रात का 1,000 रुपये से कम होता है, उनसे 12 प्रतिशत जीएसटी वसूला जाता है। (होटल में चाहिए डिस्काउंट तो लें इन टिप्स की मदद)

लेकिन अगर आपके होटल का किराया प्रतिदिन 7499 रुपये से ज्यादा है तो आपके बिल के साथ 18 फीसदी जीएसटी वसूला जाएगा। यदि कोई होटल आपसे किसी भी तरह से अधिक शुल्क लेता है, तो आप इस जानकारी के आधार पर होटल प्रबंधक से बात कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- हनीमून के लिए बेस्ट है दुनिया के ये होटल, यहां पानी के अंदर रहने का मिलेगा मोका

क्या आप जानते हैं सर्विस चार्ज क्या होता है?

gst rules on hotel rooms

एक सेवा रेस्तरां या होटलों की ओर से अपने कर्मचारियों को टिप देने के लिए ग्राहकों से शुल्क ली जाती है। इसके लिए कोई कानूनी नियम नहीं है।

वह अगर आपके कमरे में पानी देने आ रहे हैं, खाना देने आ रहे हैं या किसी भी तरह का सामान देने आ रहे हैं, ऐसी अन्य तरह की सेवाओं के लिए वह सर्विस चार्ज लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि सरकार द्वारा इसके लिए कोई रूल नहीं बनाया गया है। इसलिए आप इसे लेकर विरोध कर सकते हैं। (क्या अनमैरिड कपल कर सकते हैं होटल में कमरा बुक?)

सर्विस चार्ज की राशि पूरी तरह से रेस्तरां या होटल पर निर्भर करती है। आमतौर पर यह 5 से 10 फीसदी तक होता है। लेकिन रेस्तरां या होटलों को अपने मेनू कार्ड पर इस सेवा शुल्क का उल्लेख करना होगा। कुछ रेस्तरां इसका उल्लेख नहीं करते हैं।

इसे भी पढ़ें- Travel Tips: पहाड़ों पर होटल लेने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान

आप कहां शिकायत कर सकते हैं?

होटल हो या रेस्टोरेंट, बिल में शामिल सर्विस चार्ज पूरी तरह ग्राहक पर निर्भर है। यदि ग्राहक सर्विस चार्ज नहीं देना चाहता है और होटल मालिक इसे वसूलने पर जोर देता है, तो वह ग्राहक बिल की कॉपी के साथ ग्राहक आयोग को ऑनलाइन शिकायत कर सकता है। ग्राहक 1915 हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। ऐसे में होटल के खिलाफ कार्रवाई की गई।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP