ऑनलाइन टिकट बुकिंग से समय की बचत होती है, क्योंकि आपको टिकट काउंटर पर जाकर लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म अक्सर ऑफर्स, कूपन कोड, और डिस्काउंट भी देता है। इसलिए इससे आपको फायदा भी होता है। हाल ही, में भारतीय रेल ने भी एक ऐसा ऐप यात्रियों की सुविधा के लिए लॉन्च की, जिससे टिकट बुक करना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
क्या है रेलवे का UTS App?
- आप इससे प्लेटफार्म टिकट, जनरल टिकट, और सीजन टिकट जैसे टिकट बुक कर पाएंगे।
- इस ऐप से आप लोकेशन आधारित सेवा जैसे, निकटतम रेलवे स्टेशन का पता लगा सकते हैं और टिकट बुक कर सकते हैं।
- इसमें डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, और डिजिटल वॉलेट्स जैसी सुविधा पेमेंट के लिए मिलेगी।
- UTS ऐप के माध्यम से बुक किए गए टिकटों के लिए रिफंड और कैंसलेशन का भी ऑप्शन मिलता है। इसलिए अगर आप यात्रा नहीं कर रहे हैं, तो अपनी घर बैठे टिकट कैंसिल कर दें और आपको रिफंड भी मिल जाएगा।
- इसकी मदद से आप ट्रेनों का शेड्यूल और कौन-कौन से स्टेशन से होकर गुजरेगी, आपको मार्ग की जानकारी भी मिलेगी।
UTS ऐप का इस्तेमाल कैसे करें?
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर ऐप पर पंजीकरण करना होगा।
- इसके बाद आपके फोन पर ओटीपी आएगा, उसे भरने के बाद आप टिकट बुक कर पाएंगे।
- आप अपने हिसाब से यात्रा की समय चुन सकते हैं, और टिकट बुक कर सकते हैं।
- टिकट बुकिंग के बाद, पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें। टिकट बुक होने के बाद आपके सामने, यात्रा टिकट कंफर्म दिख जाएगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों