दिल्ली के आसपास की ये 5 जगहें आपके लॉन्ग वीकेंड को यादगार बना देंगी। अगर आप अपनी फैमली या पार्टनर के साथ कुछ पल सुकून के बिताना चाहती हैं तो आप इन छुट्टियों में अपनी फैमली के साथ इन 5 खूबसूरत जगहों में से कहीं भी जा सकती हैं। ये जगहें इअतनी ज्यादा खूबसूरत हैं कि यहां बिताई हुई शाम आपको जिंदगी भर याद रहेगी।
अगर आप इन छुट्टियों में सुकून के प्यार भरे दो पल अपनी फैमली के साथ बिताना चाहती हैं तो इन जगहों से बेस्ट कोई और जगह आपके लिए नहीं हो सकती हैं। आजकल की भागती-दौड़ती जिंदगी में बहुत जरूरी होता है कि हम कुछ टाइम अपनी फैमली के साथ ऐसा बिताए जिसमें सुकून ही सुकून हो। इस बार फेस्टिवल के आसपास लंबी छुट्टियां पड़ रही हैं, अगर आप चाहें तो अपनी फैमली के साथ एक छोटी सी ट्रिप प्लान कर सकती हैं।
जयपुर
जयपुर भी कई हिस्टोुरिकल लोकेशन है जहां घूमा जा सकता है। जयपुर के आस-पास ऐसी बहुत सी जगहें हैं, जहां प्रकृति तो मेहरबान है ही, साथ ही इंसानों ने भी खूबसूरत किले, महल, मंदिर और दुर्ग बनाकर इन जगहों को घूमने के लिहाज से खास बना दिया है।
दिल्लीन से जयपुर की दूरी लगभग 300 किमी है और बस का किराया महज 250 रुपये है। कम बजट के हिसाब से यह परफेक्टी हॉलीडे डेस्टीलनेशन है जहां आप अपनी फैमिली के साथ भरपूर मजा कर सकती हैं।
Read more: अगर राजस्थान गई हैं घूमने तो जयपुर के साथ उदयपुर की ये 5 जगहें देखना ना भूलें
इस बात में कोई शक नहीं कि जयपुर बहुत ही सुन्दर सिटी है जिसकी सुन्दरता निहारने हर साल यहां हजारों टूरिस्ट्स आते हैं लेकिन राजस्थान में एक और सिटी ऐसी है जिसे देखे बिना राजस्थान की खूबसूरत का या फिर यूं कहें कि राजस्थान की राजशाही का अंदाजा लगाना गलत है।
अगर आप राजस्थान के ट्रिप पर निकली हैं तो जयपुर से थोड़ी ही दूरी पर स्थित उदयपुर तो देखना बनता है। वैसे तो उदयपुर में ऐसी जगहों की कमी नहीं है जिसे एक बार देखने के बाद भी आप बार-बार देखना चाहेंगी लेकिन इसके बावजूद भी यहां कुछ जगहें ऐसी है जिन्हें एक बार देखने के बाद आप उसी जगह को बार-बार देखने के लिए उदयपुर आना चाहेंगी।
नैनीताल
दोस्तों के साथ घूमने-फिरने का छोटा सा प्लान बनाना हो या हनीमून का, सबसे पहले नैनीताल का नाम ही जेहन में आता है। जहां गर्मियों में नैनीताल की खूबसूरती और ठंडा मौसम सैलानियों को अपनी ओर खींच लेता है वैसे ही अक्टूबर महीने में यहां गुलाबी मौसम रहता है। मॉनसून के समय यानी कि अगस्त-सितंबर में यहां जाना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन अक्टूबर नैनीताल घूमने के लिए परफेक्ट है।
यहां जाने के लिए सबसे अच्छा रूट दिल्ली-हापुड़-मुरादाबाद-रामपुर रूट है। इस रूट पर आपको कई ढाबे मिलेंगे जो आपके सफर को काफी लजीज बना देंगे। दिल्ली से नैनीताल की दूरी 310 किलोमीटर है।
चंडीगढ़
आप चाहें तो चंडीगढ़ भी घूमने के लिए जा सकती हैं और एक दिन यहां बिताने के बाद शिमला घूमने के लिए निकल सकती हैं। शिमला देश के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन्स में से एक है। इन दोनों ही शहर में वीकेंड बिताने पर आपको काफी सुकून मिलेगा। दिल्ली से चंडीगढ़ की दूरी 245 किलोमीटर है।
ऋषिकेश
दिल्ली से ऋषिकेश का रोड़ ट्रिप भी काफी खूबसूरत है। सिर्फ 250 किलोमीटर की दूरी तय करके जब आप दिल्ली से ऋषिकेश पहुंचेगीं तो आपको यहां गंगा नदी में राफ्टिंग करने का मजा मिलेगा। इसके अलावा आप यहां पर टेंट में रात बिता सकती हैं। रात को यहां पर लाइव म्युज़िक और डांस भी होता है इसके अलावा अगर आप एडवेंचर स्पोर्ट्स पसंद करती हैं तो आप यहां पर बंजिंग जम्पिंग भी कर सकती हैं।
देहरादून
दिल्ली से देहरादून का रास्ता भारत में रोड ट्रिप्स के लिए सबसे सुंदर रास्तों में से एक है। देहरादून से मसूरी का रास्ता महज डेढ़ घंटे का है। इस रास्ते पर झरने. रोपवे और मार्केट जैसी एक्साइटिंग चीजें देखने को मिलेंगी। दिल्ली से देहरादून की दूरी 245 किलोमीटर है।
इन 5 जगहों में से आप अपनी फैमली के साथ कहीं भी घूमने जाने का प्लान बना सकती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों