लोग भले ही घर से निकलकर अपने ऑफिस या अन्य कामों के लिए बाहर जाने लगे हों, लेकिन कोरोना का कहर अभी भी पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ है। ऐसे में मुंबई की लाइफ लाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेन सरकार के आदेशानुसार आम जनता के लिए चालू कर दी गई है।
मुंबई की भागदौड़ वाली ज़िन्दगी में जब लोकल ट्रेन से ज़िन्दगी फिर से पटरी पर आने लगी है ऐसे में यात्रा के दौरान लोगों के संपर्क में आना कोरोना को न्योता देने जैसी बात है। ऐसे में अगर आप मुंबई लोकल से ट्रेवल कर रहे हैं तो फोर्टिस हॉस्पिटल, कल्याण,मुंबईके डॉ संदीप पाटिल, चीफ इंटेंसिविस्ट कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप कोरोना के खतरे से बच सकते हैं।
आखिरकार, इंतजार खत्म हो गया है और मुंबई की लाइफलाइन यानी कि लोकल ट्रेन 1 फरवरी, 2021 से शुरू हो गयी हैं। यह बात उन सभी मुंबई वासियों के लिए एक ऊमीद की किरण लेकर आई है जो कई महीनों से घर से ही काम कर रहे थे। भले ही राज्य सरकार के शासनादेश के अनुसार, स्थानीय ट्रेनें आम जनता के लिए केवल कुछ समय पर ही चलेंगी लेकिन इससे कोरोना काल में जीवन पटरी पर आता हुआ नज़र आने लगा है। लेकिन कोरोना काल में मुंबई में लोकल ट्रेनों में यात्रा करना एक केवॉक नहीं है। इसमें कई लोगों के साथ निकट संपर्क शामिल है और COVID-19 प्राप्त करने के जोखिम को बढ़ाना है।
इसे जरूर पढ़ें:Covid 19 के दौरान प्रेग्नेंट महिलाओं को ट्रैवल करते समय रखनी चाहिए ये सावधानियां
टोकल ट्रैन में यात्रा करते समय अपने आपको सुरक्षित रखने के लिए ट्रैवेलिंग से पहले, ट्रैवेलिंग के दौरान और ट्रैवेलिंग के बाद यहां बताई गई टिप्स को फॉलो करना बहुत जरूरी है।
इसे जरूर पढ़ें:Year Ender: नए साल में किसी भी यात्रा से पहले रखें इन बातों का विशेष ध्यान
कुछ प्रकार की यात्रा विधियां आपको COVID-19 के संपर्क में आने के लिए उच्च जोखिम में डाल सकती हैं, लेकिन पर्याप्त सावधानी बरतने और स्वच्छता शिष्टाचार का पालन करने से आपका सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।