कोरोना महामारी में सामान्य जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। पहले के मुकाबले अब लोग भी घरों से निकल रहे हैं और आस-पास मौजूद किसी ट्रैवल पॉइंट पर घूमने-फिरने जा रहे हैं। लेकिन, अभी भी काफी लोगों में ये डर है कि इस बीमारी में ट्रैवलिंग के दौरान किन बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। आज इस लेख में आपके साथ कुछ जानकारी शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपने सफर को सुरक्षित और बेहतर बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस कोरोना महामारी में ट्रैवलिंग के दौरान किन बातों पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है।
किसी भी यात्रा के लिए सबसे प्रमुख चीज है पैसा। पैसे के बिना ना ही आप कहीं जा सकते हैं और ना ही कुछ खरीद सकते हैं। खरीदने से ध्यान में आया कि नोट या खुल्ले पैसे ना जाने कितने हाथों से होकर आपके पास आती है। इस महामारी में वायरस ना जाने कहां से आपको बीमार कर दें। इसलिए जितना हो सके आप ट्रैवलिंग के दौरान ऑनलाइन पेमेंट करें। फ़ोन पे, गूगल पे, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से आप ऑनलाइन पेमेंट आसानी से कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Happy New Year 2021: जनवरी के महीने में घूमने के लिए पहुंचें इन रोमांचक जगहों पर
पैसे के बाद दूसरा सबसे ज़रूर चीज है खाना। ट्रैवलिंग के दौरान ट्रेन या बस में कुछ-ना-कुछ खरीद के खाते रहने की आदत काफी लोगों में होती है। इस महामारी जितना हो सके आप अपने लिए खुद का खाना घर से साथ में लेकर चले। कम से कम एक से दो दिन के लिए आप अपने साथ फूड्स ज़रूर रखें। बैग में आप कुछ फ़ास्ट फूड्स भी रख लीजिए। एक दो एक्स्ट्रा पानी का बोतल भी रख लीजिए।
पैसा और फूड्स के बाद सबसे अहम् चीज है, हैंड सैनिटाइज़र और फेस मास्क। घर में तो आप साबुन या किसी अन्य लिक्विड से हाथ साफ कर लेते हैं लेकिन, सफर के दौरान ये चीजें कभी-कभी नहीं मिलती है। इसलिए अपने साथ हैंड सैनिटाइज़र ज़रूर रखें। हो सके तो एक-दो एक्स्ट्रा ही रख लें। फेस मास्क भी एक-दो एक्स्ट्रा ही रखें ताकि गंदा होने पर बदला जा सके।
किसी को कुछ नहीं मालूम की कब किसकी तबियत ख़राब हो जाएं। ऐसे में ट्रैवलिंग के दौरान कुछ कॉम्मन दावा हमेशा अपने साथ करें। सर्द-दर्द, बुखार और सर्दी-जुकाम जैसी बीमारी की दवा अपने पास जरुर रखें। हालांकि, बिना डॉक्टर से पूछे कोई दवा ना लें। घरेलू डॉक्टर का भी नंबर अपने पास ज़रूर रखें। जितना हो सके दूसरे से हाथ मिलाने से भी बचें।
इसे भी पढ़ें: गंगटोक की खूबसूरती देखनी है तो इन खूबसूरत डेस्टिनेशन्स पर घूमने पहुंचें
ये ज़रूर नहीं की जहां आप घूमने जा रहे हैं, वहां आपको अच्छी बेड मिल ही जाएगी। कई बार ये भी होता है कि ना ही बेड की चादर बदली होती है और नहीं पिल्लो की कवर। इसलिए बैगपैकिंग करते समय अपने साथ एक स्लीपिंग बैग ज़रूर रखें। ये आरामदेह भी होता है और आप इसे कहीं भी डाल के आराम से सो भी सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@google,i.tyimg.com)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।