मेघालय की लुभावनी पहाड़ियों के बीच स्थित शिलांग घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है। शिलांग को पूर्व का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। यहां की संस्कृति, हरियाली और जीवंत शहरी जीवन हर व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित करता है। शिलांग मेघालय की राजधानी भी है। इसे भारत के सुरम्य और अछूते हिल स्टेशनों में से एक माना जाता है और यह समुद्र तल से 1496 की ऊंचाई पर स्थित है।
पूरे साल यहां का मौसम सुहावना रहता है, इसलिए आप यहां पर कभी भी घूमने की प्लानिंग कर सकती हैं। शिलांग भारत के सबसे साफ शहरों में से एक है, इसलिए अधिकतर लोग यहां पर आना और घूमना पसंद करते हैं। अगर आप भी शिलांग घूमने का मन बना रहे हैं तो आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करना चाहिए-
सही समय पर ट्रिप करें प्लॉन
यूं तो शिलांग साल भर खूबसूरत रहता है, लेकिन फिर भी अगर आप कुछ खास महीनों में घूमने का मन बनाते हैं तो आपको एक अलग ही आनंद आता है। शिलांग घूमने का सबसे अच्छा समय वसंत और गर्मियों के महीनों यानी मार्च से जून के दौरान होता है जब मौसम सबसे सुखद होता है। मानसून मतलब जून से सितंबर यह जगह काफी गीली हो सकती है, वहीं सर्दियों यानी नवंबर से फरवरी के दौरान यहां पर बहुत अधिक ठंड हो सकती हैं।
एडवांस करें बुकिंग
शिलांग में घूमने के लिए देशभर से लोग आते हैं। इसलिए, अगर आप भी शिलांग घूमने का मन बना रहे हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप एडवांस में बुकिंग (कम बजट में ट्रेवलिंग) करवाएं। खासतौर से, पीक सीजन के दौरान आप अपने स्टे को पहले से ही बुक करें। बता दें कि यहां पर आपको रुकने के लिए होटल से लेकर गेस्टहाउस और होमस्टे की सुविधा मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: इन ट्रैवल हैक्स की मदद से अपने सफर को बनाएं आसान
मौसम को करें चेक
शिलांग के मौसम में कभी भी बदलाव हो सकता है। इसलिए, जब भी आप घूमने के लिए निकलें तो पहले एक बार वहां के मौसम के बारे में जान लें। हमेशा ध्यान रखें कि आप शिलांग के मौसम को ध्यान में रखते हुए पैकिंग करें। इतना ही नहीं, आप तापमान में बदलाव या फिर अचानक होने वाली बारिश के लिए भी खुद को तैयार रखें।
एनवायरनेंट के प्रति बनें जिम्मेदार
जब आप शिलांग घूमने के लिए जाते हैं तो आपको एनवायरनमेंट के प्रति थोड़ा अधिक जिम्मेदार होने की जरूरत होती है। ध्यान रखें कि आप वहां के लोकल एनवायरनमेंट (दोस्तों के साथ ट्रेवलिंग) का सम्मान करें और कूड़ा-कचरा फैलाने से बचें। आपको पता होना चाहिए कि शिलांग अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, और इसे ऐसे ही बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
इसे भी पढ़ें: एक्सपर्ट से जानें ट्रैवलिंग के लिए स्किन केयर टिप्स
लोकल गाइड की लें मदद
शिलांग को ट्रैकिंग और आउटडोर एक्टिविटीज के लिए जाना जाता है। इसलिए, जब आप यहां पर है और शिलांग को एक बेहतर तरीके से एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप एक लोकल गाइड को हायर करें। जब आप ऐसा करते हैं तो आप शिलांग की सभी खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर पाते हैं।
तो अब आप भी शिलांग घूमते समय इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें और अपनी ट्रिप को बेहद ही मजेदार व यादगार बनाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों