herzindagi
Travel mughal monuments in delhi and see history

बच्‍चों को दिखाएं ये एेतिहासिक इमारत, जहां मिला है मुगलों का खजाना

बीते दिनों पूरातत्‍व सर्वेक्षण आगा खान ट्रस्‍ट के तहत इस बुर्ज में मुगलकालीन खजाना मिलने का दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि इस खजाने में सेने की पेंटिंग मिली हैं। आईए जानते हैं दिल्‍ली में और एतिहासिक इमारतों के बारे में। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-21, 18:39 IST

बच्‍चों की गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं। जाहिर है वे आपसे बाहर घूमने की जिद करते होंगे। अगर आपके बच्‍चे मॉल्‍स और वॉटर पार्क घूम कर बोर हो चुके हैं तो इस समर विकेशन आप बच्‍चों को थोड़ा हिस्‍ट्री से रू-ब-रू कराएं। खासतौर पर अगर आप भारत की राजधानी दिल्‍ली में रह रही हैं तो आपको बच्‍चों को दिल्‍ली में मौजूद मुगलों द्वारा बनवाए कुछ मॉन्‍यूमेंट्स जरूर दिखाने चाहिए। 

वैसे तो दिल्‍ली में बहुत सी एतिहासिक इमारते हैं जिनकी अपनी अलग-अलग रोचक कहानियां हैं मगर हुंमायूं का मकबरा इनमें सबसे रोचक है। यहां मुगल फैमिले के कई सदस्‍यों के मकबरें है इसके साथी यहां कई बुर्ज भी बने हैं। इन बुर्जों में से एक सब्‍ज बुर्ज सबसे खास है। बीते दिनों पूरातत्‍व सर्वेक्षण आगा खान ट्रस्‍ट के तहत इस बुर्ज में मुगलकालीन खजाना मिलने का दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि इस खजाने में सेने की पेंटिंग मिली हैं। वैसे हुंमायूं टोम्‍ब ही नहीं बल्कि दिल्‍ली में ऐसी कई मुगल इमारतें मौजूद हैं जहां जाकर आपके बच्‍चों को इतिहास की रोचक कहानियां सुनने को मिलेगी। चलिए कुछ इमारतों के बारे में हम आपको बताते हैं। 

Travel mughal monuments in delhi and see history

लाल किला 

इस इमारते के बारे में बच्‍चों ने किताबों में बहुत पढ़ा होगा। इसके बारे में पढ़ना जितना रोचक है उतनी ही रोचकता इसे देखने में भी महसूस होती है। इस इमारत का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने 1638 में करवाया था। इस किले को बनने में 10 वर्ष लगे और 1648 में यह बन कर तैयार हो गया। आपको जान कर हैरानी होगी कि उस वक्‍त यह किला 1 करोड़ रुपए में बन कर तैयार हुआ था। जब भारत में अंग्रेजों ने कब्‍जा किया तो सबसे पहले इस किले पर अपने देश का झंडा फहरा कर इस बात की सूचना दी गई थी इसके बाद जब 1947 में देश आजाद हुआ तो इसकी सूचना भी लाल किले पर झंडा फहरा कर दी गई थी। 

Travel mughal monuments in delhi and see history

पुराना किला 

शेर शाह सूरी ने जब हुंमायुं को हरा कर दिल्‍ली जीता था तो इस किले का निर्माण कराया था मगर कुछ ही समय बाद हुंमायुं ने फिर से शेर शाह सूरी का हरा कर दिल्‍ली पर कबजा कर लिया था। इसके बाद हुंमायुं ने इस किले का विस्‍तार करवाया। इस किले की सीढि़यों से गिर कर ही हुंमायु की मौत भी हुई थी। यहां हिस्‍ट्री के अलावा बोटिंग की भी व्‍यवस्‍था है। यहां मौजूद तलाब के अंदर जब खुदाई की गई थी तब यहां से भी खजाना मिला था। 

Travel mughal monuments in delhi and see history

सफदरजंग टोम्‍ब 

अगर आप दिल्‍ली में किसी ऐसे स्‍थान की तलाश में हैं जहां आपको शांति और साफ सफाई नजर आए तो आप सफदरजंग टोम्‍ब जा सकते हैं। सफदरजंग टोम्‍ब भी मुगल पीरियड के दौरान ही अवध के सूबेदार सफदरजंग के नाम पर बनवाया गया था। यह टोम्‍ब हुंमायुं के मकबरे की रेपलिका है। 

Travel mughal monuments in delhi and see history

चांदनी चौक 

शाहजहां की बेटी जहांनारा ने इस मार्केट को डिजाइन किया था। दिल्‍ली की यह सबसे फेमस मार्केट हैं। यहां घर की जरूरता का सारा सामान मिलता है मगर शॉपिंग के अलावा यहां आप बच्‍चों को गालिब की हवेली, बेगम समरू का महल, घंटेवाला हवेली और फतेहपुरी मस्जिद देखने को मिल जाएगी। इनमें से फहतेपुरी मस्जिद 17वीं शताब्‍दी की है। यह मस्जिद शाहजहां की एक वाइफ फतेहपुरी बेगम ने बनवाई थी। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।