Travel Guidelines For Covid In Hindi: पिछले कुछ सालों से पूरी दुनिया में किसी एक चीज को लेकर चर्चा है तो उसका नाम है करोना वायरस। इस बीमारी की वजह से लाखों लोगों ने अपनों को खोया है। कोरोना के बदलते रूप से भी कई देश परेशान है और अब यह कहा जा रहा है कि भारत के साथ-साथ विश्व भर में फिर से इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल में ही Omicron subvariant का XBB.1.16 वर्जन सामने आया है।
आज भी करोना महामारी से कई देश परेशान हैं और समय-समय पर जनता की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन्स जारी करते हैं ताकि हर नागरिक सुरक्षित रहे। ऐसे में अगर आप आने वालों दिनों में देश के किसी हिस्से में सफ़र करने वाले हैं या फिर विदेश ट्रेवल करने वाले हैं तो फिर आपको इस लेख को जरूर पढ़ना चाहिए।
इस लेख में हम आपको कुछ महत्वपूर्ण ट्रेवल गाइडलाइन बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप और अपनों को सुरक्षित रख सकते हैं। आइए जानते हैं।
सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए जारी गाइडलाइन्स के बारे में जान लेते हैं। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 10 फरवरी को जारी एक सूचना के अनुसार कुछ महत्वपूर्ण गाइडलाइन्स जारी किया गया है।
इस गाइडलाइन्स में कहा गया है कि जो भी यात्री भारत में आता है उसका कोरोना का टेस्ट चेक किया जाएगा कि सभी डोज लगे हैं या नहीं। अगर कोई यात्री फ्लाइट में यात्रा करता है तो उतरने से पहले कोरोना का टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा। साथ ही, अगर कोई लक्षण मिलता है तो उसे आइसोलेट होना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें:Personal Experience: दिल्ली से अल्मोड़ा और नैनीताल में 3 दिन घूमने का प्लान ऐसे बनाएं
अगर आप कोरोना महामारी से बचना चाहते हैं तो आप खुद को सुरक्षित रखने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रख सकते हैं। जैसे-
इसे भी पढ़ें:सस्ती प्लेन टिकट बुक करने के कुछ आसान हैक्स
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।