herzindagi
adah sharma travel tips big

कम जगह में ज्यादा कपड़ों को इस तरह कर सकते हैं पैक, एक्ट्रेस अदा शर्मा के ट्रेवल टिप्स

साल 2017 खत्म होने वाला है और इस महीने आप भी कहीं न कहीं Christmas holidays या New Year holiday मनाने के बारे में सोच रही होंगी।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-12-11, 15:51 IST

साल 2017 खत्म होने वाला है और इस महीने आप भी कहीं न कहीं Christmas holidays या New Year holiday मनाने के बारे में सोच रही होंगी। जब आप ट्रेवल कर रही होती हैं तो सबसे पहली चीज आपके जहन में आती है कि आप इस दौरान क्या-क्या कपड़े पहनेंगी और इतने सारे कपड़ों को अपने सूटकेस में कैसे ले जाएंगी। 

हर एक ऑउटफिट के साथ अलग-अलग accessories, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, रोजाना इस्तेमाल में आने वाली चीजें, ये लिस्ट  बहुत लम्बी होती है और इसे पैक करने में मानो जान ही निकल जाती है। वैसे कुछ हैक्स हैं जिन्हें अपना कर आप इन्हें आराम से कैरी कर सकती हैं। ये हैक्स हमारे साथ शेयर किए हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने।

adah sharma travel tips inside

Image Courtesy: Wikimedia

ऐसे करते हैं ट्रेवल बैग पैक 

अदा शर्मा ने हमसे खास बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें ट्रैवल करना बहुत पसंद है और वो ट्रैवल बैग पैक करने में माहिर हैं। अदा ने बताया कि ट्रैवल बैग पैक करना उन्हें उनकी मां ने सिखाया है और बहुत सारे टिप्स वो ऑनलाइन साइट्स पर भी देखती रहती हैं जो काफी फायदेमंद होते हैं। 

अदा ने ये टिप्स हमारे साथ शेयर करते हुए कहा, “सबसे पहले अपने सामान को तीन हिस्सों में बांट लीजिये। पहला हैवी चीजें जैसे, हेयरड्रायर, स्ट्रेटनर। फिर आपके कपड़े और तीसरा आपके accessories जिसमें शामिल हो सकते हैं जूतों की एक्स्ट्रा जोड़ी, आपके अंडरगारमेंट्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स।” 

साथ ही अदा ने बताया कि जो भारी चीजें हैं उन्हें सूटकेस में सबसे पहले रखना चाहिए। उसके बाद कपड़ों की बारी आती है जिसे समेटकर ना रखने से अच्छा उन्हें रोल करके या फोल्ड करके रखा जाए इससे वो जगह कम घेरते हैं।

Read More: फ्लाइट में ट्रेवल करने से पहले कभी ना खाएं ये 6 चीजें

travel bag packing tips inside

Image Courtesy: Pxhere

ट्रेवल बैग में ऐसे रखें accessories 

अदा ने यह भी बताया कि एक बॉटम वियर के साथ आप दो अलग-अलग टॉप्स कैरी करें। जीन्स और बॉटम वियर ज्यादा जगह की डिमांड करते हैं। अपनी accessories के लिए एक अलग ट्रांसपेरेंट पाउच लें जिससे आपको इन्हें ढूँढने में आसानी रहे। इसके अलावा आप अपने एक्स्ट्रा फुटवियर के अन्दर भी इस पाउच को रख सकती हैं इससे सूटकेस में जगह और बन जाएगी। 

अदा के ये टिप्स सच में काफी फायदेमंद हैं, हैं ना? 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।