जानिए कैसे 10 मिनट में पैक किया जाता है ट्रेवल बैग

बहुत ही कम लोग यह जानते हैं कि मिर्ज़्या से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली संयमी खेर एक ट्रेवलर भी हैं।

  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2017-11-01, 13:55 IST
saiyami kher travel bag tips

बहुत ही कम लोग यह जानते हैं कि मिर्ज़्या से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली संयमी खेर एक ट्रेवलर भी हैं। संयमी को अपना एक्टिंग का पेशा इसलिए भी पसंद हैं क्योंकि इसमें काफी ट्रेवलिंग करनी पड़ती है। आप यह जानकार चौंक जाएंगे कि संयमी को पैकिंग करने में महज 10 मिनट लगते हैं।

जी हां, हाल ही में हमसे खास बातचीत के दौरान संयमी ने बताया कि वो हर साल लद्दाख जाती हैं। हर थोड़े दिनों में वो अपना बैग पैक करके कहीं ना कहीं निकल पड़ती हैं। जब हमने उनसे पूछा कि 10 मिनट में वो बैग कैसे पैक करेंगी तो उन्होंने बताया कि वो इन 5 चीजों को सबसे पहले बैग में डालती हैं:

सनस्क्रीन

क्यूंकि मुझे समंदर, नदियां और तैरना बहुत पसंद हैं, इसलिए मैं सनस्क्रीन ज़रूर रखती हूं और वैसे भी सनस्क्रीन रोज़ लगाना चाहिए।

A post shared by Saiyami Kher (@saiyami) onJul 21, 2017 at 8:00am PDT

Read more: 7 latest tips जिससे आप सस्ते में बुक कर सकती हैं flight और hotel

स्विम सूट

कपड़े मैं चाहे खरीद लूं मगर, स्विम सूट सबसे पहले मेरे बैग में जाता है।

शॉर्ट्स

मुझे नार्मल लाइफ में भी शॉर्ट्स बहुत पसंद है और ट्रैवल करने के लिए ये बेस्ट आउटफिट होता है।

गंजी-टीशर्ट

गंजी और टीशर्ट में मैं बहुत कम्फ़र्टेबल महसूस करती हूं। शॉर्ट्स के साथ यह अच्छा भी लगता है, तो मैं 6 से 7 टीशर्ट्स कम से कम रखती हूं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP